हिंदी को लेकर साउथ विलेन Kiccha Sudeep ने कही ऐसी बात, भड़क गए अजय देवगन, जानिए क्या है पूरा माजरा

1 min read

[lwptoc]

एंटरटेनमेंट डेस्कः- Ajay Devgan got furious: पुष्पा:द राइज, आरआरआर और केजीएफ 2 साउथ की ये फिल्में पिछले कुछ दिनों से हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाए हुए हैं। इनकी आंधी में हिंदी फिल्में उड़ती दिख रही हैं। ऐसे में जब कोई हिंदी को लेकर बयान दे तो बॉलीवुड का भड़कना लाजमी है। बात हम साउथ एक्टर किच्चा सुदीपकी कर रहे हैं। जिन्होंने हिंदी को लेकर पिछले दिनों बड़ा बयान दिया था। उन्होंे कहा था कि हिंदी अब नेशनल भाषा नहीं है।

मौत का सफर : एक सेकंड का फासला और बच्चे के ऊपर से निकल गई बस, मौके पर मौत

साउथ मूवी में विलेन का किरदार निभाने वाले किच्चा सुदीप के इस बयान को सुनकर बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन भड़क गए और उन्हें एक नसीहत दे दी। ट्ववीट करके अभिनेता ने कहा,’किच्चा सुदीप मेरे भाई आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी…जन गण मन।

किच्चा बॉलीवुड फिल्मों को लेकर कही ये बात

बता दें कि किच्चा सुदीप ने केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘आपने कहा कि एक पैन इंडिया फिल्म कन्नड़ में बनी है। मैं इसमें एक छोटा सा करेक्शन करना चाहता हूं। हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही। बॉलीवुड में आज भी पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं, लेकिन वो तमिल और तेलुगु में इतना अच्छा नहीं कर रही। हम जो भी फिल्में बना रहे हैं वो पूरे वर्ल्ड में पसंद की जा रही है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

यह था पूर विवाद

Ajay Devgan got furious: फिल्म ‘आर: द डेडलिएस्ट गैंगस्टर एवर’ के लॉन्च इवेंट पर कन्नड़ स्टार सुदीप ने कहा था कि बॉलीवुड आज पैन इंडिया फिल्में बना रहा है। उन्होंने इस इवेंट में कहा था, “हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है। बॉलीवुड इंडस्ट्री अब तेलुगू और तमिल में डबिंग करके सफलता पाने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। आज हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जो हर जगह रिलीज हो रही हैं।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया और अब अजय देवगन ने भी इस मामले पर अपनी राय साझा की है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours