काम में लापरवाही बरतने का आरोप, SP ने 5 पुलिसकर्मियों को डाला हवालात में- वीडियो वायरल

1 min read

नवादा,बिहार:- SP shuts down five policemen in lockup: बिहार के नवादा जिले में पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल नवादा शहर में एक पुलिस अधिकारी ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को लॉकअप में बंद कर दिया। गौरतलब है कि यह मामला नवादा नगर थाना का है। दरअसल एसपी गौरव मंगला थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही करने के चलते नाराज थे और उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों को लॉकअप में बंद कर दिया।

Chhattisgarh TodayChhattisgarh Today

आधी रात के करीब दो घंटे बाद पुलिस वालों को किया गया रिहा

SP shuts down five policemen in lockup: एसपी गौरव मंगला ने स्टेशन डायरी का निरीक्षण किया और दो उपनिरीक्षकों और तीन सहायक उप निरीक्षकों के प्रदर्शन से पूरी तरह असंतुष्ट बताया। वह कथित तौर पर गुस्सा हुए और पुलिस अधिकारियों को थाने में लॉक-अप के अंदर रखने का आदेश दिया, जहां से उन्हें आधी रात के करीब दो घंटे बाद रिहा कर दिया गया।

Read More : अगले 5 द‍िन भारी बार‍िश होने के आसार, IMD ने इन ज‍िलों के ल‍िए जारी की चेतावनी

SP shuts down five policemen in lockup: एसपी डॉ. गौरव मंगला ने अपने ऊपर लगाए गए इन आरोपों को खारिज किया है.

SP shuts down five policemen in lockup: नवादा एसपी ने इसे फेक न्यूज बताया, जबकि बिहार पुलिस एसोसिएशन ने न्यायिक जांच की मांग की है। जब लॉक-अप के अंदर पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो नवादा एसपी गौरव मंगला ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है और यह एक “फर्जी खबर” थी। नवादा नगर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने भी एसपी से सहमति जताई। पटना में पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी किसी न किसी बहाने इस घटना पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Read More : 22 हजार का कट गया ऑनलाइन चालान, ऑटो चालक ने फंदा लगा दी जान, कई दिनों से मानसिक रूप से था परेशान

आधी रात के करीब दो घंटे बाद पुलिस वालों को किया गया रिहा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours