Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में हांगकांग को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने ग्रुप ए में टॉप पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी लगातार दूसरा मैच जीतने के साथ ही सुपर चार में भी पहुंच गई है. हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले का जौहर दिखाकर जमकर महफिल लूटी. वहीँ विराट ने भी अर्धशतक लगाकर फार्म में लौटने के संकेत दे दिए है. हालांकि रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्ले से रन नहीं निकले है. जो टीम के लिए जरुर चिंता का विषय है.
Sri Lanka made a entry in the Super Four
भारतीय टीम सुपर चार में किस टीम से भिड़ेगी इसका फैसला हांगकांग और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से होगा, जो 2 सितंबर यानि आज खेला जाना है. टीम इंडिया को सुपर चार में अपना मैच 4 सितंबर को खेलना है. ग्रुप बी की बात करें तो अफगानिस्तान पहले ही सुपर चार में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं, बांग्लादेश को रोमांचक मैच में हराकर श्रीलंका ने भी सुपर फोर में एंट्री मार ली है. अफगानिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत अब 3 सितंबर को शारजाह में होगी.
किसके हाथ लगेगी एशिया कप 2022 की ट्राफी ?
वहीँ बात करें एशिया कप 2022 की ट्राफी की तो इसकी प्रबल दावेदार भारतीय टीम लग रही है. हालांकि क्रिकेट अन्शिचिताओं का खेल है यहां कब बाजी पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी इस रेस में बनी हुई है. आज होने वाला मुकाबला पाकिस्तान के लिए करों या मरों का है.