इंटरनेशनल डेस्क : Stadium Blast: अफगानिस्तान के काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शापेजा क्रिकेट लीग टी20 के दौरान एक आत्मघाती धमाका हुआ। सभी खिलाड़ियों को एक बंकर के अंदर ले जाया गया। धमाका तब हुआ जब बैंड-ए-अमीर ड्रैगन्स और पामीर जाल्मी के बीच मैच चल रहा था।
जब हमला हुआ तब संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी स्टेडियम में मौजूद थे। शापेजा क्रिकेट लीग एक आईपीएल की तरह ही पेशेवर टी20 लीग है, जिसकी स्थापना अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2013 में की थी।
@GeromanAT An explosion reportedly rocks the Kabul international cricket stadium pic.twitter.com/10UkLq0II6
— T Boy!!!🇳🇬🇷🇺🇳🇬🇷🇺 (@TobiAyodele) July 29, 2022
लगातार हो रहे हमले
Stadium Blast: बता दें कि तालिबान शासन का विरोध करने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह द्वारा कथित तौर पर शुरू किए गए बम हमलों की एक सीरीज से अफगानिस्तान प्रभावित हुआ है। यह विस्फोट काबुल में गुरुद्वारा करता परवन के गेट के पास हुए विस्फोट के दो दिन बाद हुआ है। इस घटना में कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है। जून में काबुल के बाग-ए-बाला पड़ोस में गुरुद्वारा करता परवन के माध्यम से कई विस्फोट हुए। इस्लामिक स्टेट ने गुरुद्वारे पर हुए घातक आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस विस्फोट में सिख समुदाय के एक सदस्य समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।