धर्म परिवर्तन की कोशिश करने वालों का गर्दन काट दो.. छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक के बयान से मचा बवाल

1 min read

MLA Rikesh Sen रायपुरः- छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह लोगों से देश में धर्म परिवर्तन की कोशिश करने वालों का गर्दन काटने के लिए कहते हुए दिख रहे हैं. इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इसका (टिप्पणी का) संज्ञान लेना चाहिए.

MLA Rikesh Sen दरअसल, दुर्ग जिले की वैशाली नगर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले रिकेश सेन ने पटेल चौक पर हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के अवसर पर एक समारोह को संबोधित करते हुए कथित रूप से यह टिप्पणी की थी. विधायक के मीडिया प्रभारी ने कहा कि सेन अपनी टिप्पणी पर कायम हैं. सभा को संबोधित करते हुए, सेन ने कथित रूप से कहा था, ”हिंदू नव वर्ष केवल एक दिन के लिए नहीं मनाया जाना चाहिए. जब आप सुबह बाहर जाएं तो आपको माथे पर तिलक लगाना चाहिए और आपको रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.”

MLA Rikesh Sen सेन ने कहा है, ”सनातन और हिंदुत्व की रक्षा के लिए भले ही तुम्हें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़े, दे दो, लेकिन अपना धर्म कभी परिवर्तित नहीं होने देना. अगर इस देश में कोई धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करे तो उसके गर्दन को काट कर रख देना.” उनके बयान के बारे में पूछे जाने पर विधायक के मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा ने कहा कि विधायक बाहर हैं और वह अपनी टिप्पणी पर कायम हैं.

MLA Rikesh Sen

रायपुर विमानतल पर संवाददाताओं से बात करते हुए कांग्रेस के छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इस बयान का संज्ञान लेना चाहिए. पायलट ने कहा, ”इस तरह से धर्म, जाति और समुदाय पर बयान देने से स्वस्थ लोकतंत्र की अच्छी परंपरा स्थापित नहीं होने वाली है.” उन्होंने कहा, ”ऐसी टिप्पणियों के बजाय मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए और रोजगार, खाद, तेल और बिजली के बारे में बात होनी चाहिए.”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours