Stock Market: बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 60000 के पार, निवेशकों ने कमाए 1.40 लाख करोड़

1 min read

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार ने नया इतिहास रच दिया. मिले-जुले ग्लोबल संकेतों से शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) इतिहास में पहली बार 60,000 के पार खुला. वहीं निफ्टी (Nifty) की शुरुआत भी रिकॉर्ड स्तर पर हुई. कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ऑलटाइम हाई 60333 के स्तर पर पहुंच गया. फिलहाल सेंसेक्स 310 अंकों की बढ़त के साथ 60196 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 81 अंक चढ़कर 17900 के पार हो गया है. बाजार मे रिकॉर्ड तेजी से निवेशकों की दौलत 1.40 लाख करोड़ रुपये बढ़ी. साथ ही, बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 263 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, मारुति में तेजी नजर आ रही है. हालांकि, टाटा स्टील, एचयूएल, टाइटन, एचडीएफसी, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोरी है.

रियल्टी-आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा उछाल

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी शेयरों में नजर आ रही है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2.59 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2.31 फीसदी की तेजी आई है. इसके अलावा निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.43 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.24 फीसदी मजबूत हुआ है.

BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर

शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को जोरदार तेजी आने के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,63,13,179.35 करोड़ रुपये के अब तक के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

निवेशकों को हुआ 1.40 लाख करोड़ का फायदा

बाजार में रिकॉर्ड तेजी से निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ. गुरुवार को बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,61,73,374.32 करोड़ रुपये था जो आज 1,39,805.03 करोड़ रुपये उछलकर 2,63,13,179.35 करोड़ रुपये हो गया.

Paras Defence IPO ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. पारस डिफेंस का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) अंतिम दिन 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ को 2,17,26,31,875 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि 71,40,793 शेयरों की पेशकश की गई थी. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी को 927.70 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को 169.65 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 112.81 गुना सब्सक्राइब हुआ.

बाजार में तेजी की वजह

>> अमेरिका फेडरल रिजर्व प्रमुख के बयान को बाजार ने बेहतर रुख में लिया, केन्द्रीय बैंक ने कहा कि वह बॉन्ड खरीद कार्यक्रम में बदलाव के बारे में नवंबर में घोषणा कर सकता है.

>> चीन की रियल एस्टेट कंपनी के संकंट को लेकर उत्साहवर्धक समाचार आने से धारणा में सुधार रहा. इससे स्थानीय स्तर पर धारणा में सुधार आया.

>> इसके साथ ही देश में कोविड- 19 के मामलों में कमी आने और मजबूत टीकाकरण कार्यक्रम का भी निवेशकों पर अनुकूल असर रहा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours