बाजार खुलते ही धड़ाम से गिरा शेयर, सेंसेक्‍स 826 अंक टूटकर खुला

1 min read

ग्‍लोबल मार्केट के रुख और मंदी की आहट के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार भारी ग‍िरावट के साथ खुला. इससे पहले कारोबारी सत्र में र‍िकॉर्ड तेजी के बाद आज शेयर बाजार में बड़ी ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के शुरू में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 826.54 अंक की ग‍िरावट के साथ 58,710.53 के स्‍तर पर खुला.50 अंक वाले न‍िफ्टी में भी बड़ी ग‍िरावट देखी गई और यह 274 अंक ग‍िरकर 17,485.70 अंक के स्‍तर पर खुला.

Stock Market

मंदी की आहट से टूट रहा बाजार
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में ग‍िरावट ही रुख द‍िख रहा है. अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई. पिछले दो द‍िन में डाउ जोंस (Dow Jones) करीब 600 अंक तक नीचे आया है, जबकि नैसडेक 1.5 प्रत‍िशत टूटा है. महंगाई के बढ़ते स्‍तर और मंदी की आहट से ग्लोबल मार्केट में गिरावट का दौर चल रहा है. जापान का बॉन्ड यील्ड र‍िकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहा है. यूरोपीय बाजार 1 प्रत‍िशत गिरे हैं.

मंगलवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार जबरदस्‍त तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर वाला सेंसेक्‍स 1,564 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. पिछले तीन महीने से ज्‍यादा में यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,564.45 अंक की लंबी छलांग के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 446.40 अंक चढ़कर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours