प्रेमिका से मिलने 205 किमी दूर आया प्रेमी, बाद में खर्चे की भरपाई के लिए कार में चुरा ले गया 3 बकरी..

1 min read

चूरू,राजस्थान। राजस्थान में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लग्जरी कार में सवार होकर 205 किलोमीटर दूर आया और वापसी में खर्चे की भरपाई के लिए उसी कार से तीन बकरियां चुरा ले गया। बकरी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर चूरू पुलिस ने बकरी चोर को पकड़ा तो पूरी कहानी सामने आई। प्रेमी पेशे से ड्राइवर है। चूरू पुलिस ने उसे कोटा से गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि चूरू के नया बास के गोस मोहम्मद ने 11 अक्टूबर को कोतवाली थाने में तीन बकरियां चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने कार के नंबर को ट्रेस आउट करवाया। जांच करने पर यह कार जयपुर के भट्टा बस्ती निवासी व्यक्ति के नाम होने की जानकारी सामने आई। कार ऑनर से संपर्क करने पर उसने बताया कि उसने यह कार कुछ दिनों पहले कोटा के आसिफ नाम के व्यक्ति को बेच दी थी। इस पर चूरू कोतवाली पुलिस कोटा पहुंची और आरोपी को पकड़ा।

आरोपी रियाजुदीन को दबोच लिया

कोटा में आसिफ ने बताया कि यह कार उसका ड्राइवर रियाजुद्दीन चलाता है। वह अजमेर गया हुआ है। उसके बाद पुलिस ने भागदौड़ कर आरोपी रियाजुदीन को दबोच लिया। पूछताछ में रियाजुद्दीन बताया कि वह अजमेर स्थित एक धार्मिक स्थल पर जाने के बाद कुछ देर बाद वहां ठहरा था।

चूरू में उसकी महिला मित्र रहती है

आरोपी ने बताया कि चूरू में उसकी महिला मित्र रहती है। उससे मिलने के लिए अक्सर वह वहां जाता रहता है। 11 अक्टूबर को भी वह जयपुर से रवाना होकर चूरू पहुंचा। वहां पर अपनी एक महिला मित्र से मिला। इसका खर्चा निकालने के लिये चूरू से वापस जयपुर लौटते समय नया बास से तीन बकरियों को कार में डालकर ले गया। पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में गत वर्ष अलग-अलग में वारदातों में 30 बकरियां चोरी होने की बात सामने आयी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours