3.5 C
Munich
Monday, March 27, 2023

ऑनलाइन क्लास के दौरान चौंक गए टीचर, जब स्टूडेंट ने प्ले किया पोर्न वीडियो, फिर दिखाया खुद का प्राइवेट पार्ट

Must read

भोपाल: पढ़ाई के दौरान मस्ती और शरारात सामान्य बात है। लेकिन कई बार स्टूडेंट्स शरारत के नाम पर कुछ ऐसा कर देते हैं जो अपराध की श्रेणी में आ जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के भोपाल में सामने आया है, जहां ऑनलाइन क्लास के दौरान दो स्टूडेंट्स ने जूमबॉम्बिंग से पहले तो पोर्न फिल्म चला दी और फिर अपने प्राइवेट पार्ट्स भी दिखाने लगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि एक ऐप बेस्ड कोचिंग के स्टूडेंट्स पढ़ाई में जुटे थे। क्लास के बीच में अचानक पोर्न फिल्म चलने लगी। यह देखकर टीचर और सभी स्टूडेंट्स चौंक गए। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आरोपी स्टूडेंट्स ने अपने प्राइवेट पार्ट्स भी दिखाना शुरू कर दिया। कोचिंग संचालक की ओर से शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने एक आरोपी की चप्पल भी जब्त की है, ताकि ऑनलाइन क्लास में दिखाए गए अश्लील वीडियो से उसका मिलान करके सबूत के रूप में पेश किया जा सके। पुलिस ने आरोपियों की पहचान बीबीए स्टूडेंट अनिकेत सिंह राजपूत और एनईईटी की तैयारी कर रहे आदित्य सिंह के रूप में बताई है।

क्या है जूमबॉम्बिंग

बताया जा रहा है कि आरोपी स्टूडेंट्स इस इस ऑनलाइन क्लास के रजिस्टर्ड स्टूडेंट नहीं थे, बल्कि जूमबॉम्बिंग के जरिए घटना को अंजाम दिया। जूमबॉम्बिंग का मतलब है कि जूम या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल में अजनबियों की अवैध घुसपैठ। इस ततरह के लोगों का मकसद किसी वीडियो कॉल या ऑनलाइन मीटिंग में घुसकर अश्लील वीडियो या शोर-शराबे से व्यवधान पैदा करना होता है।

स्कूल और शिक्षक की मांग को लेकर 20 किमी चले पैदल, बच्चों ने कहा- इंटरनेट में हमारी मांग को फैलाओ और सरकार तक पहुंचाओ

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article