एग्जाम के दौरान पेपर में छात्र ने लिख दिए आमिर खान के गाने, जांच करते समय टीचर ने भी लिख दी ये बात….पेपर वायरल

1 min read

Student wrote songs of Aamir Khan’s film in exam : नई दिल्ली। परीक्षा के दौरान आंसर शीट को खाली छोड़ना या गतल उत्तर लिखना अक्सर देखा जाता है, लेकिन इन दिनों एक ऐसा आंसर शीट वायरल हो रहा है जिसमे सवाल के उत्तर में फिल्मों के गाने लिए गए हैं। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से एक छात्र की आंसर शीट का एक हालिया वीडियो वायरल हो गया है। छात्र ने अपनी आंसरशीट को फिल्मों के गानों से भर दिया है। बताया जा रहा है कि छात्र ने केवल तीन उत्तर ही लेखे, बाकी सवालों के जवाब में आमिर खान की फिल्म के गाने लिख डाले।

Student wrote songs of Aamir Khan’s film in exam : छात्र ने परीक्षा में आए सवाल के जवाब में फिल्म ‘3 इडियट्स’ का मशहूर गाना, ‘गिव मी सम सनशाइन; गिव मी सम रेन; गिव मी अदर चांस; आई वन्ना ग्रो अप वंस अगेन’ लिखा है। दूसरे सवाल के जवाब छात्र ने टीचर के नाम एक संदेश देते लिखा, “मैडम, आप एक शानदार टीचर हैं। यह मेरी गलती है कि मैं कड़ी मेहनत नहीं कर पा रहा हूं। भगवान, मुझे कुछ प्रतिभा दें।” जबकि छात्र ने परीक्षा के तीसरे सवाल के उत्तर में हिंदी फिल्म ‘पीके’ का एक गाना, ‘भगवान है कहां रे तू’ लिख डाला। छात्र की ये आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

खास बात ये है कि टीचर ने स्टूटेंट को मार्क्स देने के दौरान अपनी क्रिएटिविटी दिखाई। उन्होंने स्टूडेंट को जवाब में लिखा, “तुम्हें और सवालों के जवाब में गाने ही लिखने चाहिए।” इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरत में है और अपनी प्रतिक्रिया लगातार रख रहे हैं। एक ये यूजर ने टीचर को आइडिया देते हुए लिखा – आपको भी गाने के लहजे में ही जवाब देना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा – स्टूडेंट्स आखिर पूरे साल करते क्या हैं, जो उन्हें आंसर शीट में गाने लिखने पड़ रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours