कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 59 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, उड़द की दाल खाने के बाद ऐसी हो गई हालत

1 min read

गाजियाबादः students sick after eating moong Dal बुधवार देर शाम को रात का खाना खाते ही मुरादनगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत 59 छात्राओं की हालत खराब हो गई। किसी को उल्टी तो किसी को दस्त होने लगे। पेट दर्द के चलते कई छात्राएं रोने लगी। सात छात्राओं को चक्कर आने लगे और मुरादनगर से गाजियाबाद पहुंचते समय बीच में कई छात्राएं बेहोश भी हो गईं।

Read More: दर्दनाक : सेक्स करने जिसे लड़की समझकर 2 हजार रुपए में बुलाया, वह निकला किन्नर, फिर…

students sick after eating moong Dal प्रारंभिक जांच के बाद चिकित्सकों का कहना है कि खाना ठीक से नहीं पका था। कच्चा खाना खाने से बच्चों की सेहत अचानक बिगड़ी। स्कूल की वार्डन रजनी शर्मा ने तुरंत छात्राओं को सीएचसी मुरादनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया। बेड एवं संसाधन कम होने की वजह से यहां से 17 छात्राओं को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Read More: Asia Cup 2022 : हॉन्ग कॉन्ग को हराकर टीम इंडिया पहुंची सुपर-4 में, सूर्यकुमार-कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक

students sick after eating moong Dal संयुक्त अस्पताल में भी एक बेड पर दो छात्राओं को भर्ती करना पड़ा। सीएमएस डा. विनोद चंद पांडेय का दावा है कि छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है। उनका कहना है कि फूड प्वाइजनिंग से उल्टी-दस्त और पेट में दर्द हुआ है। पर्याप्त दवाएं देते हुए इलाज शुरू कर दिया गया है।

Read More: आज से महंगा हो सकता है डीजल, सरकार ने 13.5 रुपये बढ़ाया टैक्स

students sick after eating moong Dal अधिकांश छात्राओं की उम्र नौ से 13 वर्ष है। कक्षा छह, सात और आठ की छात्राएं हैं। बीमार होने वाली छात्राओं में मुरादनगर ब्लाक के खुर्ररमपुर, नेकपुर, बसंतपुर और पुर्सी गांव की शामिल है। देर रात छात्राओं के स्वजन को सूचना नहीं मिली है। उधर खाद्य सामग्री खरीदने और किचन में बनाने वाले स्टाफ के खिलाफ जांच हो सकती है।

दो घंटे बाद पहुंचे बाल रोग विशेषज्ञ

students sick after eating moong Dal संयुक्त अस्पताल में भर्ती छात्राओं का ईएमओ डा. राहुल कुमार ने तुरंत इलाज शुरू किया। सीएमएस डा. विनोद चंद पांड़ेय ने इमरजेंसी में डा. सूर्यांशु ओझा को बुला लिया। फिजिशियन आरसी गुप्ता अवकाश पर थे। सीएमएस ने कई अन्य चिकित्सकों को फोन मिलाया लेकिन फोन बंद मिला।

Read Mroe: राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, जल्द हो प्रदेश के छात्रों को मिलेगा ये लाभ

girls boys sitting together in class

students sick after eating moong Dal सीएमओ डा.भवतोष शंखधर ने जिला एमएमजी के सीएमएस डा. मनोज कुमार चतुर्वेदी को फोन करके बाल रोग विशेषज्ञ भेजने को कहा। एमएमजी के बाल रोग विशेषज्ञ विपिन चंद दो घंटे बाद पहुंचे। ट्रामा सेंटर में स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वाय नहीं थे। आनन फानन में फार्मासिस्ट कुलदीप, अमिता, मंजू, सिस्टर डेबोर, रागिनी राय, प्रियंका, सीमा,सुमन और पूजा को बलाया गया।

डीएम ने बीमार छात्राओं का जाना हालचाल

students sick after eating moong Dal डीएम राकेश कुमार सिंह रात को करीब 10 बजे संयुक्त अस्पताल पहुंचे। एक-एक छात्रा से मिले और उनकी तबीयत के बारे में पूछताछ की। दो छात्राओं ने पेट दर्द की शिकायत की तो बोले कि धीरे-धीरे ठीक हो जाओगी बेटी। घबराने की जरूरत नहीं है। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि छात्राओं का बेहतर तरीके से इलाज किया जाये।

students sick after eating moong Dal

students sick after eating moong Dal ट्रामा सेंटर में गर्मी और उमस से परेशान छात्राओं ने जब डीएम के सामने गर्मी लगने की बात कही तो वह पसीज गए। सीएमओ से पूछा कि ट्रामा सेंटर में एसी क्यों नहीं है। सीएमओ ने बजट अभाव बताया। तुरंत डीएम बोले कि बृहस्पतिवार को दो एसी का इंतजाम करवा दूंगा।

बीमार छात्राओं के नाम

students sick after eating moong Dal नव्या, समरीन, प्रियंका, साहिबा, साजिया, खुशी, मोहिनी, इलमा, अनुष्का, सायरा, छवि, डाली, सारिका, अक्शा, सुहाना, मनु, सारिका

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours