घर में अचानक लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले, मौके पर पहुंची पुलिस

1 min read

Sudden fire in the house in UP : मऊ। उत्तरप्रदेश के मऊ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक झोपड़ी में आग लगने से 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में 4 बच्चे और एक महिला शामिल है। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद सभी सो रहे थे। अचानक फूस की झोपड़ी में आग लग गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। आग लगने की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

Sudden fire in the house in UP : घटना मंगलवार देर रात लगभग 10 बजे कोपागंज थाना के शाहपुर गांव की है। ग्रामीणों ने बताया की गुड्डी राजभर अपने तीन बच्चे अभिषेक (12), दिनेश (10), अंजेश (6) के साथ पिछले 5 साल से अपने मायके में रह रही थी। कुछ दिन पहले ही गुड्डी की बहन की बेटी चांदनी उम्र 14 वर्ष भी उनके साथ यहां रह रही थी। रात में खाना खाने के बाद सभी सो रहे थे। आग कैसे लगी यह कोई बता नहीं पा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि रात लगभग 9 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि गांव के एक मड़ई में आग लग गई है। जिसमें कुछ लोगों की मृत्यु हो गई है। एसपी के साथ मैं खुद मौके पर पहुंचा। मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड बुलाया गया है। आग लगने चूल्हे पर खाना बनाते समय लगी। जिसमें परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है।

पुलिस अधिक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि पांचों शव बरामद हो गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद में मातम पसर गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours