लड़के के साथ कार में इस हाल में मिली शाहरुख खान की बेटी सुहाना, लोग बोले- मुंह क्यों छिपा रही

1 min read

मुंबई: Suhana caught with boy in car शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं। इसकी वजह उनके किसी खास दोस्त के साथ घूमने निकलना है। दरअसल फोटोग्राफर वीरेंद्र चावला ने सुहाना की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा पर शेयर की हैं। जिसमें सुहाना कार में कहीं जा रही हैं। जो बात इसमें सोशल यूजर्स का ध्यान खींच रही है, वो ये कि कैमरा देखते ही सुहाना ने अपने चेहरे को ढक लिया।

Suhana caught with boy in car वीरेंद्र चावला ने मुंबई से ये तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में सुहाना अपने दोस्त के साथ कार की पिछली सीट पर बैठी हैं। जैसे की दोनों ने देखा कि उनकी तस्वीर लेने की कोशिश हो रही है तो के दोनों हाथ से अपना चेहरा छुपा लिया। दोनों ने अपने चेहरों को पूरी तरह कवर करके रखा, जब तक कि कार फोटोग्राफरों से दूर नहीं हो गई।

सुहाना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरलल होने के बाद काफी लोगों ने इन पर कमेंट किया है। कई यूजर्स ने कमेंट कर जानना चाहा है कि आखिर वो कौन लड़का है, जिसे सुहाना सबसे छुपा रही हैं। कई लोगों ने पूछा है कि क्या वो सुहाना का ब्वॉयफ्रेंड है या फिर कोई रिश्तेदार है। कई लोगों ने ये भी कहा है कि जिस तरह सुहाना ने चेहरा छिपाया उससे ये लड़का कुछ खास लगता है।

सुहाना खानने कुछ दिन पहले न्यूयॉर्क से पोस्ट ग्रेजुएशन खत्म किया है। पोस्ट ग्रेजुएसन के बाद अब फिल्मों में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। इस सबके बीच सुहाना सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय हैं। सुहाना की इंस्टाग्राम पर फॉलोविंग भी तगड़ी है। उनके इंस्टा पर करीब 4.3 मिलियन फॉलोवर हैं।

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करने की चर्चा है। सुहान नेटफ्लिक्स पर एक फिल्म के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। काफी वक्त पहले से इस बात की सुगबुगाहट थी कि सुहाना खान जोया अख्तर के एक प्रोजक्ट से जुड़ी हुई है, हालांकि अब यह साफ हो चुका है कि सुहाना ‘द आर्चीज’ से अपने एक्टिंग करियर की ओटीटी के जरिए शुरुआत करने जा रही हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours