Sukma Naxal News: नक्सलियों ने उपसरपंच और शिक्षादूत को उतारा मौत के घाट, 12 दिन पहले स्कूली बच्चों सहित किया था अगवा

1 min read

सुकमा। Sukma Naxalites killed Deputy Sarpanch : जिले के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम ताड़मेटला में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर उपसरपंच व शिक्षादूत की हत्या कर दी। पांच स्कूली बच्चों एवं उपसरपंच माड़वी गंगा के साथ शिक्षादूत सुक्का कवासी सहित 15 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था। नक्सलियों द्वारा किए गए इस कृत्य का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है तथा प्रशासन को सही सूचना भी नहीं मिल पा रही है। स्वजन और ग्रामीणों सहित सर्व आदिवासी एवं कोया समाज के प्रमुखों ने नक्सलियों से सभी को सकुशल रिहा करने की अपील की है। यह सूचना भी आ रही है कि नक्सलियों ने कुछ लोगों को छोड़ दिया गया है। बीहड़ क्षेत्र होने के कारण पुलिस भी पुष्टि नहीं कर पा रही है। आइजी सुंदरराज पी ने दावा किया है कि अपहृत जल्द ही रिहा करा लिए जाएंगे।

Sukma Naxalites killed Deputy Sarpanch बता दें कि ताड़मेटला वही स्थान है जहां वर्ष 2010 में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान बलिदान हो गए थे। बताया जा रहा है कि सभी अपहृत लोगों को नक्सलियों ने बुधवार को एक जन अदालत में भी पेश किया। जहां पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उपसरपंच और शिक्षादूत की हत्या कर दी। नक्सलियों का एक पर्चा भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

Sukma Naxalites killed Deputy Sarpanch

Sukma Naxalites killed Deputy Sarpanch कोया समाज के जिला अध्यक्ष वेको हुंगा ने बताया कि ग्रामीणों से अपहरण की जानकारी मिलने के बाद उन्हें रिहा कराने के लिए सभी स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। सरकारी सूचना तंत्र से जुड़े सूत्रों के अनुसार पांच स्कूली बच्चों के अपहरण की सूचना ने मामले को संवेदशील बना दिया है। हाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ हुई कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours