17 सितंबर तक सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत, सूर्य कन्या राशि में करने जा रहे हैं गोचर, हो जाएंगे मालामाल

1 min read

Surya Gochar September 2023: सूर्य को आत्मा, जीवन, और ऊर्जा का एकमात्र स्त्रोत माना गया है. उनकी छवि पितातुल्य है, जो पूरे जगत को ऊर्जा और शक्ति प्रदान करते हैं. वे एक प्रकाशमान ग्रह हैं, जो मनुष्य की इच्छाशक्ति, चेतना और समग्र भावना को प्रभावित करते हैं. उन्हें ग्रहों का राजा भी कहा जाता है. उनका वर्तमान राशि को छोड़कर दूसरी राशि में प्रवेश करना सभी 12 राशियों को अलग-अलग तरीके से प्रभावित कर जाता है. वे अब 17 सितंबर 2023 को सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर अपनी सिंह राशि को छोड़कर कन्या राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस गोचर की वजह से 4 राशियों की जिंदगी में बहार आने वाली हैं. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.

वृषभ राशि

वे छात्र जो राजनीति विज्ञान या उच्च डिग्री हासिल करने वाले हैं, उनके लिए यह समय (Surya Gochar September 2023) ज्यादा अनुकूल रहने वाला है. उन्हें अपनी मां से पूरा समर्थन मिलेगा, जिससे वे किसी भी तरह की परेशानी से निपटने के लिए तैयार नजर रहेंगे. निवेश के लिहाज से सूर्य गोचर आपके लिए बढ़िया रहेगा. आपकी आमदनी के नए स्रोत बन सकेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

कर्क राशि

सूर्य गोचर (Surya Gochar September 2023) से आपका व्यवसायिक जीवन उन्नति करेगा. इस अवधि के दौरान आपकी आय अच्छी होगी. आप आत्मविश्वास और बुद्धिमता से अपनी संचार क्षमता का इस्तेमाल करेंगे. इस राशि वाले कंसलटेंट, लेक्चरर, सलाहकारों, मीडिया रिपोर्टर या ऐसे किसी भी पेशे में काम करने वाले लोगों को फायदा होगा. आप भाई बहनों के साथ किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं.

वृश्चिक राशि

कन्या राशि में सूर्य का गोचर (Surya Gochar September 2023) होना आपके पेशेवर जीवन में उन्नति लेकर आएगा. कार्यस्थल पर पदोन्नति या वेतन वृद्धि की उम्मीद कर रहे लोगों की इच्छा पूरी हो सकती है. सरकारी लेन-देन या कारोबार में लगे लोगों को फायदा होने की उम्मीद है. आपकी पिछले वर्ष की कड़ी मेहनत के ठोस परिणाम नजर आएंगे और कार्यस्थल पर वरिष्ठ सहकर्मियों से मान सम्मान हासिल करेंगे.

मकर राशि

आप अपने परिवार या छोटे भाई बहनों के साथ कहीं तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं. पीएचडी कर रहे हैं या फिर मास्टर्स डिग्री कर रहे जातकों के लिए यह गोचर (Surya Gochar September 2023) फायदा लेकर आएगा. सूर्य की दृष्टि आपकी बचत में वृद्धि के शुभ संकेत भी दे रही है. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आप रविवार के दिन मंदिर में अनार का दान करें.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours