WTC Final : इस विस्फोटक बल्लेबाज को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, कौन लगाएगा 360 डिग्री वाले हवई शॉट

1 min read

Suryakumar Yadav not included in WTC final : नई दिल्ली। डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल यानी भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट मैच। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, अब बीसीसीआई ने भी भारतीय टीम का ऐलान किया है। टीम की कप्‍तानी एक बार फिर से रोहित शर्मा करेंगे। वहीं सबसे बड़ी खबर ये है कि अजिंक्‍य रहाणे की वापसी हो गई है। वे पिछले कुछ समय ये अच्‍छा खेल नहीं दिखा पा रहे थे, इसलिए उनकी छुट्टी भारतीय टीम से हो गई थी। लेकिन उन्‍हें एक तरह से जीवनदान मिला आईपीएल 2023 से। एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने उन्‍हें 50 लाख रुपये में अपने पाले में कर लिया था। यही अजिंक्‍य रहाणे का बेस प्राइज था। किसी और टीम ने रहाणे के नाम पर बोली नहीं लगाई। इसके बाद जिस तरह की बल्‍लेबाजी वे अभी तक आईपीएल में सीएसके के लिए कर रहे हैं, उनसे सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा और अब उनकी भारतीय टीम में फिर से एंट्री हो गई है। इस बीच सूर्यकुमार यादव को झटका लगा है। उन्‍हें बीसीसीआई ने डब्‍ल्‍यूटीसी के फाइनल के लिए नहीं चुना है।

 

सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली जगह 

Suryakumar Yadav not included in WTC final : सूर्यकुमार यादव का सेलेक्‍शन टीम इंडिया में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए किया गया था। लेकिन वे अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए थे, वहीं आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इसलिए शायद उन्‍हें टेस्‍ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज की बात की जाए तो एक ही मैच में उन्‍हें मौका मिला और इसमें वे केवल आठ ही रन बना सके। इसके बाद वे पूरी सीरीज डगआउट में ही बैठे रहे। इसी के बाद से आशंका जताई जा रही थी कि फाइनल के लिए सूर्यकुमार यादव का सेलेक्‍शन शायद न हो पाए और हुआ भी ठीक ऐसा ही। वहीं बीसीसीआई ने इशान किशन को भी फाइनल के लिए टीम में जगह नहीं दी है।

 केएस भरत निभांएगे कीपिंग की जिम्‍मेदारी 

रिषभ पंत चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर हैं, ऐसे में विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी केएस भरत पर ही रहेगी, जो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्‍छा खेल दिखा चुके हैं और अब आईपीएल में खेल रहे हैं। खास बात ये है कि जयदेव उनादकट को भी टीम में रखा गया है। वहीं बड़ी बात ये है कि कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं दी गई है। इसका कारण शायद ये है कि टीम में पहले से ही रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं, जो स्पिन गेंदबाजी के साथ साथ अच्छी बल्‍लेबाजी भी कर लेते हैं, ऐसे में शायद कुलदीप की जरूरत ही न पड़े। वहीं तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है, वे बल्‍लेबाजी में अच्‍छे हाथ दिखाने में माहिर हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours