Sushant Singh Rajput Case: पुलिस ने जब्त की सुशांत की बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज

1 min read

लगातार की आत्महत्या की हर ऐंगल से जांच करने में लगी हुई है। आज मुंबई पुलिस ने अभी तक की केस की प्रोग्रेस के बारे में मीडिया को बताया है। मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया है कि सुशांत जिस बिल्डिंग में रहते थे उसकी को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि जिस घर में सुशांत रहते थे वहां कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था।

पुलिस ने यह भी बताया है कि सुशांत से जुड़ी फरेंसिक रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है और पुलिस को इसका इंतजार है। पुलिस ने ट्विटर से भी सुशांत के अकाउंट की जानकारी मांगी है। सोशल मीडिया पर सुशांत के नाम के कुछ ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं जिसके बाद पुलिस यह जानना चाहती है कि क्या सुशांत के कुछ ट्वीट्स भी डिलीट किए गए थे या नहीं ।

एक दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने डायरेक्टर से पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि संजय ने सुशांत को 4 फिल्म ऑफर की थीं लेकिन दूसरे प्रॉडक्शन हाउस से कॉन्ट्रैक्ट के चलते वह इनमें से एक भी फिल्म नहीं कर पाए थे। सूत्रों के मुताबिक, संजय ने यह भी माना है कि ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ के लिए उन्होंने सुशांत को फाइनल किया था लेकिन वह कॉन्ट्रैक्ट के कारण यह फिल्म नहीं कर सके।

पुलिस ने यह भी बताया है कि अभी तक की जांच में सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के लोग, दोस्त महेश शेट्टी और संदीप सिंह, घर के नौकर, डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना सांघी समेत कुल 34 लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही डायरेक्टर शेखर कपूर से भी पूछताछ कर सकती है। शेखर ने सुशांत को अपनी फिल्म ‘पानी’ के लिए कास्ट किया था लेकिन यह फिल्म कभी बन ही नहीं सकी। ‘पानी’ के डिब्बाबंद होने से सुशांत काफी निराश भी हुए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours