Sushant Singh Rajput case: सलमान खान, आलिया भट्ट और करण जौहर की फिल्में बिहार में होंगी बैन?

1 min read

ऐक्टर की मौत से न केवल उनके परिवार और करीबी दोस्तों को सदमा लगा है, बल्कि बॉलिवुड इंडस्ट्री को भी स्तब्ध कर दिया है। बताया जा रहा है कि ऐक्टर बीते कुछ महीनों से डिप्रेशन का शिकार थे और इसका इलाज करा रहे थे।

इस ऐक्टर्स के जलाए जा चुके हैं पुतले
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के उनके फैस अपने पसंदीदा कलाकार की पुराने फोटोज और वीडियोज के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। वहीं, फैंस ने सोशल मीडिया पर उन लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जो लोग बॉलिवुड में नेपोटिज्म का सपॉर्ट कर रहे हैं। जहां सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बिहार में करण जौहर, सलमान खान और आलिया भट्ट जैसे कलाकारों के पुतले जलाए गए थे। वहीं, अब रिपोर्ट्स की मानें तो पटना में लोगो ने अपने राज्य में इन ऐक्टर्स की फिल्म को बैन करने का संकल्प लिया है।

नेपोटिज्म के चलते हाथ से निकले प्रॉजेक्ट्स
इंटरनेट पर कई ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बॉलिवुड में नेपोटिज्म के चलते सुशांत सिंह राजपूत के हाथ से बहुत से प्रॉजेक्ट्स निकल गए। जिसके चलते वह काफी परेशान थे और उन्होंने ऐसा खतरनाक कदम उठा लिया।

सिनेमाघरों में रिलीज की जाए फिल्म ‘दिल बेचारा’सुशांत सिंह राजपूत ने बीती 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस उनकी मौत के मामले की जांच कर रही है और अब तक कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। बता दें कि ऐक्टर आखिरी बार फिल्म ‘छिछोरे’ में नजर आए थे। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उनकी लास्ट फिल्म ‘दिल बेचारा’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बजाय सिनेमाघरों में रिलीज करने का अनुरोध कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि यह ऐक्टर के लिए श्रद्धांजलि होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours