Sushant Singh Rajput Death Probe: फांसी लगाए जाने वाले कपड़े का होगा 'टेन्साइल टेस्ट'

1 min read

बॉलिवुड ऐक्टर ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। पुलिस इस मामले पर हर ऐंगल से जांच कर रही है और अब तक 28 लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किये गए हैं। हालांकि कुछ लोगों का आरोप है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि कथित तौर पर उनकी हत्या हुई है और मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। अब पुलिस इस जांच में फरेंसिक का भी सहारा ले रही है।

फांसी लगाए जाने वाले कपड़े का
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया है कि सुशांत ने जिस कपड़े से फंदा बनाकर कथित तौर पर फांसी लगाई थी, उसका फरेंसिक लैब ‘टेन्साइल टेस्ट’ किया जाएगा कि आखिर वह कपड़ा सुशांत जितना वजन उठा भी सकता है या नहीं। इसके अलावा सुशांत के गले पर पाए गए निशान और कपड़े का मिलान भी किया जाएगा। इस टेस्ट के जरिए पता चलेगा कि सुशांत की आत्महत्या में कोई साजिश तो नहीं है।

से होगी पूछताछ
इस बीच पुलिस ने बताया है कि सुशांत की आत्महत्या के मामले में 6 जुलाई को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से पूछताछ होगी। बताया जा रहा है कि भंसाली ने सुशांत को कुछ बड़ी और फेमस फिल्में ऑफर की थीं जिनमें वह काम नहीं कर सके थे। अगर ऐसा है तो उन कारणों का पता लगाया जाएगा कि आखिर सुशांत ने किन कारणों से वे फिल्में छोड़ दी थीं।

पुलिस मान रही है आत्महत्या का मामलासुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अभी तक इसे एक आत्महत्या का मामला ही मान रही है। सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फांसी लगने के कारण दम घुटने से सुशांत की मौत को कारण बताया गया है। उनके शरीर पर किसी तरह के चोट या स्ट्रगल मार्क्स भी नहीं हैं। इसके अलावा सुशांत की विसरा रिपोर्ट में भी कोई भी नशीला या जहरीला पदार्थ उनके शरीर में नहीं पाया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours