'T20 में 200, रोहित ही कर सकते हैं यह कमाल'

1 min read

नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को लगता है कि दिग्गज बल्लेबाज और सीमित ओवरों में टीम इंडिया के उपकप्तान टी20 में दोहरा शतक लगा सकते हैं। कैफ ने हेलो ऐप पर युवा बल्लेबाज और अंडर-19 टीम के कैप्टन प्रियम गर्ग के साथ एक लाइव सेशन में हिस्सा लिया।

इस बीच जब प्रियम ने कैफ से पूछा कि टी20 में दोहरा शतक कौन लगा सकता है तो उन्होंने कहा, ‘रोहित यह काम कर सकते हैं। वह टी20 में डबल सेंचुरी लगा सकते हैं। एक बार रोहित शतक लगा देंगे तो उनका स्ट्राइक रेट 250-300 का हो जाएगा, इसलिए वह 200 रन भी बना सकते हैं।’

देखें,

प्रियम को सलाह
कैफ ने साथ ही प्रियम को सलाह दी कि टी20 लीग आईपीएल में खेलना ही उनका लक्ष्य नहीं होना चाहिए। कैफ ने कहा, ‘आईपीएल में खेलना आपका उद्देश्य और अंतिम लक्ष्य नहीं होना चाहिए। आईपीएल पहली प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए। युवाओं को रणजी मैचों पर अपना ध्यान लगाना चाहिए। चार दिनों के रणजी मैच में क्रिकेटरों को अलग तरह की पिचों का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए यह जरूर मदद करेगा।’

20 साल में बहुत बदला अंडर-19 क्रिकेटसाल 2000 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कैफ ने कहा कि तब से अब तक काफी कुछ बदलाव आया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी कप्तानी के दौरान हमें अच्छी सुविधाएं नहीं मिलती थीं। दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ जैसे कोच नहीं मिलते थे, विदेशी पिचों पर मैच खेलने के मौके नहीं मिलते थे।’

‘द्रविड़ जैसा कोच होना बड़ी बात’
उन्होंने आगे कहा, ‘..लेकिन मैं बीसीसीआई के मौजूदा प्रबंधन का आभारी हूं कि वे युवाओं को हर तरह का समर्थन कर रहे हैं। महान बल्लेबाजों में शुमार द्रविड़ जैसा कोच मिलना काफी बड़ी बात है।’ कैफ ने करियर में 13 टेस्ट और 125 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में कुल 624 और वनडे इंटरनैशनल में 2753 रन दर्ज हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours