T20 WC: मिताली बोलीं- AUS दावेदार लेकिन…

1 min read

नई दिल्लीअनुभवी ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत का प्रबल दावेदार बताया। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस मुकाबले में काफी रन बनेंगे और यह बेहद करीबी मैच होगा। मिताली ने आईसीसी के लिए एक कॉलम में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा लेकिन भारत भी कमजोर नहीं है। उनके पास कुछ बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि यह काफी करीबी मुकाबला होगा और इसमें काफी रन बनेंगे।’

मिताली ने कहा, ‘दोनों टीमों के पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं- विशेषकर बल्लेबाजी क्रम में और यह इस पर निर्भर करेगा कि उस दिन अपने देश के लिए जरूरी रन कौन बनाता है।’ मिताली ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के टी20 रेकॉर्ड के कारण वे फायदे की स्थिति में हैं और भारत के खिलाफ पहला मैच जीतने की उनकी संभावना कुछ बेहतर है।’

मिताली का मानना है कि महिला क्रिकेट में सबसे बड़ा बदलाव यह आया है कि महिला खिलाड़ी भी अब युवा खिलाड़ियों के लिए आदर्श बनकर उभर रही हैं। मिताली ने 1999 में जब खेलना शुरू किया था तब महिला क्रिकेट अधिक लोकप्रिय नहीं था, जबकि शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच के लिए स्टेडियम के खचाखच भरा होने की उम्मीद है।

भारत इस इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हमारे दिनों में, प्रेरणा के लिए सिर्फ पुरुष खिलाड़ी होते थे क्योंकि हमें टेलिविजन पर उन्हें ही खेलते हुए देखने को मिलता था। आज एक युवा लड़की महिला क्रिकेटर को आदर्श बना सकती है और मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ा बदलाव है जो मैंने देखा है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours