T20 WC 2021: भारत के बैकअप होंगे ये देश

1 min read

नई दिल्लीभारत अगर अगले साल टी20 विश्व कप की मेजबानी नहीं कर पाता है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात को बैकअप के तौर पर रखा है। अभी टूर्नमेंट में पूरा एक साल बाकी है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘अगर कोरोना महामारी के कारण भारत में टूर्नमेंट नहीं हो पाता है तो श्रीलंका और यूएई को पुरूष टी20 विश्व कप 2021 में बैकअप वेन्यू के तौर पर रखा गया है।’ आईसीसी ने पिछले सप्ताह पुष्टि की थी कि टी20 विश्व कप 2021 भारत में और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा।

किसी भी वैश्विक टूर्नमेंट में बैक अप वेन्यू के लिए एक मानक प्रोटोकॉल होता है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘हर आईसीसी टूर्नमेंट के लिए बैक वेन्यू मानक प्रोटोकॉल के अनुसार ही तय होता है लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार इसका अतिरिक्त महत्व है।’

इसमें कहा गया, ‘कोरोना महामारी से भारत तीसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। वहां अब तक 20 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं और 45000 से अधिक मौते हो चुकी हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईपीएल यूएई में कराना पड़ रहा है। घरेलू सत्र के लिए भी अस्थायी योजना बनाई गई है।’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड से अभी कोई भी इस मसले पर बोलने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि टूर्नमेंट में अभी काफी समय है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours