T20 World Cup 2022: भुवनेश्वर कुमार की जगह हरभजन सिंह ने इस बॉलर को लाने की कही बात

1 min read

T20 World Cup 2022: 16 अक्टूबर से होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर तैयारी में जुट गई है. टीम इंडिया ने पर्थ के मैदान पर अपना पहला प्रैक्टिस सेशन भी किया और जमकर पसीना बहाया. भारत के लिए रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है जिससे टीम पार पाना चाहेगी. इसके अलावा एशिया कप से ही डेथ बॉलिंग चिंता का कारण बनी हुई है.

Chhattisgarh TodayChhattisgarh Today

T20 World Cup 2022: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का एक बड़ा कारण डेथ बॉलिंग ही रहा. बार-बार अंत में रन देकर मैच को हाथ से छोड़ देना एक पैटर्न बनता जा रहा है. 19वें ओवर में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कुछ खास असर नहीं छोड़ पा रहे हैं.  ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भुवनेश्वर कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Read more : Aaj ka Rashifal 8 October: इन राशि वालों के लिए आज का दिन वरदान समान, जानें आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव

T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022: हरभजन सिंह का कहना है कि भारत को भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर के साथ टी-20 विश्व कप खेलना चाहिए. मीडिया से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि दीपक दोनों तरफ गेंद को स्विंग करवा सकते हैं और डेथ ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. भज्जी का मानना है कि भारत को भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल करना चाहिए.

Read More : रायपुर में बच्चा चोरी का हल्ला, शक में युवक की पिटाई, 6 घंटे के भीतर सामने आए दो मामले

बल्ले के साथ भी योगदान दे सकते हैं दीपक

T20 World Cup 2022: आपको बता दें कि भारत के लिए जब भी दीपक चाहर की बल्लेबाजी आई है उन्होंने निराष नहीं किया. दीपक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में भी अच्छी पारी खेली थी हालांकि भारत वो मैच जीत नहीं सका था. दीपका का टीम में होना बल्लेबाजी की डेप्थ को बढ़ाता है.

Former Indian spinner Harbhajan Singh said that Deepak Chahar has better skills than Bhuvneshwar Kumar T20 World Cup 2022: हरभजन सिंह का बड़ा बयान, कहा- भुवनेश्वर कुमार से बेहतर गेंदबाज हैं दीपक चाहर, बताई वजह

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours