टीम इंडिया के मिशन को बड़ा झटका : जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्डकप से बाहर, इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका..

1 min read

T20 World Cup 2022: आगामी टी20 वर्ल्डकप को लेकर टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आ रही है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट की वजह से वर्ल्डकप टीम से बाहर हो गए हैं. इससे पहले बीसीसीआई द्वारा जारी स्क्वॉड में उन्हें शामिल किया गया था.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

T20 World Cup 2022:जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में ही वापसी की थी, उससे पहले वह चोट की वजह से बाहर थे. लेकिन वह वापसी के बाद सिर्फ दो ही मैच खेल पाए, साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले मैच में भी वह प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हुए थे. चोट के चलते ही जसप्रीत बुमराह एशिया कप-2022 में हिस्सा नहीं ले पाए थे और भारतीय टीम वहां सुपर-4 स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

Read More : जड़ी-बुटी बेचने के बहाने युवक करने लगा छेड़खानी, बोला-तेल लगाते ही ठीक हो जाएगी समस्या, फिर की गंदी हरकत

T20 World Cup 2022:टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड 2022 अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर से करेगी. पहला मैच भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इससे पहले वर्ल्डकप फर्स्ट राउंड 16 अक्टूबर से शुरू होगा.

वर्ल्ड कप में कितना बड़ा घाटा

T20 World Cup 2022:बुमराह के ना होने से वर्ल्ड कप में भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम एशिया कप से ही डेथ ओवर में बहुत खराब बॉलिंग कर रही है. टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 18वें और 19वें ओवर में बहुत महंगे साबित हो रहे हैं. ऐसे में उम्मीद थी कि बुमराह के आने से टीम की ये समस्या खत्म होगी. वो डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हैं.

Read More : पत्नी को भूलकर गर्लफ्रेंड संग इस अभिनेता ने बसाया घर, बिना शादी लिव इन रिलेशन में ही बन गया बाप

T20 World Cup 2022:शमी को मिल सकता है मौका

T20 World Cup 2022: बुमराह की जगह अब टीम इंडिया में मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. वो टी-20 वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ियों में हैं. इस साल IPL में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था और जीत भी दिलाई थी. ऑस्ट्रेलिया की पिच सीम और बाउंस होती है ऐसे में शमी वहां अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं.

Jasprit Bumrah (Getty)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours