T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिग्गज पेसर की 14 महीने बाद वापसी…

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- T20 World Cup 2023 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फरवरी 2023 में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सीनियर महिला टीम की सेलेक्शन कमेटी ने बुधवार 28 दिसंबर को 15 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान किया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया 2020 विश्व कप की तरह बेहतरीन प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी और पहला खिताब जीतने का प्रयास करेगी. इस स्क्वॉड में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में उतरे थे, लेकिन सबको चौंकाते हुए सेलेक्टर्स ने दिग्गज तेज गेंदबाज शिखा पांडे को करीब सवा साल बाद फिर से टीम में चुना है.

T20 World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से टी20 विश्व कप का आगाज हो रहा है. पिछला विश्व कप 2020 में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारतीय टीम ये आखिरी बाधा भी पार करना चाहेगी और यही कारण है कि सेलेक्टर्स ने इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए अनुभव को भी तरजीह देने का फैसला करते हुए शिखा को वापस बुलाया है.

14 महीने बाद लौटीं शिखा

T20 World Cup 2023 : 33 साल की शिखा पांडे पिछले टी20 विश्व कप में भारत की नंबर एक तेज गेंदबाज थीं. उन्होंने तब 5 मैचों में 7 विकेट हासिल किए थे. हालांकि, ज्यादातर भारतीय गेंदबाजों की तरह फाइनल उनके लिए भी अच्छा नहीं रहा था. फिर कोरोनावायरस संक्रमण के बीच जब क्रिकेट के वापसी हुई, तो शिखा का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. फिर अक्टूबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज के बाद उन्हें टीम से बार कर दिया गया और किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं दिया गया.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

देविका पर भरोसा, स्नेह-मेघना रिजर्व में

T20 World Cup 2023 : हालांकि, पिछले टी20 विश्व कप में भारतीय गेंदबाजी की स्टार रहीं अनुभवी लेग स्पिनर पूनम यादव इस बार अपनी जगह नहीं बना सकीं. काफी वक्त से टीम से बाहर चल रहीं पूनम की जगह इस बार बार देविका वैद्य को तरजीह दी है, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी की थी. उनके अलावा अंजलि सरवनी को भी बरकरार रखा गया है लेकिन स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा को मुख्य स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. उन्हें पेसर मेघना सिंह और बल्लेबाज शब्बिनेनी मेघना के साथ रिजर्व में रखा है.

T20 World Cup 2023 : T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे.

arjun223_1564

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours