T20 World Cup IND vs AFG: टीम इंडिया का फैंस को प्री-दिवाली गिफ्ट, अफगानिस्तान को 66 रनों से धोया..

1 min read

T20 World Cup IND vs AFG: टीम इंडिया ने छोटी दिवाली पर बड़ा धमाका करते हुए अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के मैच में 66 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया है। भारतीय टीम अभी भी सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। भारत को अफगानिस्तान की तरह ही स्कॉटलैंड और नामीबिया को भी बड़े अंतर से हराना होगा। साथ ही ये दुआ भी करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम अपना कम से कम एक मैच और हार जाए।

टीम इंडिया का प्री-दिवाली गिफ्ट

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 210 रन बनाए। भारत के बल्लेबाजों ने तूफावी अंदाज में बल्लेबाजी की, रोहित ने 47 गेंद पर 74 रन बनाए तो वहीं केएल राहुल ने 48 गेंद पर 69 रन की पारी खेली। इसके अलवा ऋषभ पंत ने 13 गेंद पर 27 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं, हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद पर 35 रन बनाए और टीम के स्कोर को 210 रन पर ले जाने में सफल रहे।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 144 रन ही बना सकी। टीम ने 69 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। हजरतुल्लाह जजई 13, मोहम्मद शहजाद दो, रहमानुल्लाह गुरबाज 19, गुलबदीन नायब 18 और नजीबुल्लाह जादरान 11 रन बना सके। इसके बाद कप्तान मोहम्मद नबी और करीम जनत ने मिलकर छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े।

नबी 32 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राशिद खान (0) कुछ खास नहीं कर सके। अफगानिस्तान के लिए करीम जनत ने 22 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली। भारत के लिए शमी ने तीन विकेट लिए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिला। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। रोहित को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours