रोहित शर्मा होंगे T20I World Cup 2024 में भारत के कप्तान, जय शाह का ऐलान, बोले- भारतीय टीम बनेगी चैंपियन

1 min read

T20I World Cup 2024: रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने बुधवार को यह एलान कर दिया। उन्होंने सौराष्ट्र में निरंजन शाह स्टेडियम के नामकरण के मौके पर यह बयान दिया। यह सवाल पूछा जा रहा था कि हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा में कौन टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालेगा। दरअसल, टी20 विश्व कप 2022 के बाद पंड्या इस फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि जनवरी 2024 में अफगानिस्तान सीरीज में रोहित ने कप्तानी संभाली थी।

रोहित की कप्तानी में चैंपियन बनेगी टीम-जय शाह

T20I World Cup 2024 बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि सब मेरे बयान का इंतजार कर रहे हैं। मैं वनडे विश्व कप 2023 पर क्यों नहीं बोलता। हम भले ही फाइनल में हार गए, लेकिन हमने लगातार दस मैच जीते थे। शाह ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनेगी।’ उनके इस बयान के बाद वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। इस मौके पर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा का सम्मान भी किया। राजकोट दोनों खिलाड़ियों का होम ग्राउंड है।

T20I World Cup 2024 रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट से हटे नहीं थे। उन्होंने और विराट कोहली ने इस छोटे फॉर्मेट से दूरी बना ली थी। टी20 विश्व कप 2022 के बाद हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी कर रहे थे। माना जा रहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक ही कप्तानी करेंगे। लेकिन टूर्नामेंट से पहले रोहित और विराट ने वापसी कर ली। इसके बाद सवाल उठने लगे थे कि कौन टीम इंडिया का कप्तान होगा। बता दें टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours