छीनी जा रही महिलाओं की आजादी! महिलाओं के पार्क और जिम जाने पर रोक, यहां लिया गया फैसला

1 min read

नई दिल्लीः- Taliban ban women from going to parks तालिबान ने गुरुवार को एक नया तुगलकी फरमान जारी किया है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान ने महिलाओं के पार्क और जिम जाने पर रोक लगा दी है. इसी हफ्ते से ये नया नियम लागू हो जाएगा. इससे पहले भी तालिबान ने महिलाओं से कई तरह से हक छीना है. जैसे महिलाओं का घरों से बाहर काम करने पर प्रतिबंध और सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री बैन है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Taliban ban women from going to parks अफगानिस्तान में लड़कियों और महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं है. यहां लड़के और लड़कियों के बीच पढ़ाई-लिखाई और रहन-सहन को लेकर काफी भेदभाव देखने को मिलता है. अफगानिस्तान में लड़कियां सिर्फ छठवीं क्लास तक की शिक्षा ग्रहण कर सकती हैं. सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री बैन होने की वजह से यहां की महिलाएं घरों में ही कैद होकर रह गई हैं.

Taliban ban women from going to parks

Taliban ban women from going to parks जानकारी के लिए आपको बता दें कि तालिबान की ओर से लगातार महिलाएं पर प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं. पहले ही तालिबान ने महिलाओं को अपना चेहरा ढंकने का आदेश दे रखा है. अफगानिस्तान में मनोरंजन गतिविधियों में महिलाओं के भाग लेने और पार्कों में पुरुषों के साथ जाने की अनुमति नहीं है. गौरतलब है कि तालिबान ने वर्ष 2021 में अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमा लिया था. इसके बाद से तालिबान लगातार तुगलकी फरमान जारी कर रहा है.

mens entry into ladies park of meerut is ban | अंग्रेजों के जमाने में बनाए  गए इस पार्क में आज भी प्रवेश नहीं कर सकते पुरुष, जानिये क्यों- | Patrika  News

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours