boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शुरुआत तगड़ी हुई है और फिल्म ने पहले दिन करीब 15 करोड़ की कमाई कर डाली है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म और बढ़िया बिजनस करेगी और कहा जा रहा था कि यह 16 करोड़ कमा लेगी। फिल्म नॉर्थ और ईस्ट में बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि इस कमाई में से 50% फिगर केवल मुंबई से है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को शनिवार और रविवार को हॉलिडे का भरपूर फायदा मिलेगा।
बता दें कि अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा है। यह फिल्म बॉलिवुड में अजय देवगन की 100वीं फिल्म है और इसलिए क्भी यह उनके करियर की काफी खास फिल्म बताई जा रही है। पिछले दिनों फिल्म रिलीज़ से ठीक पहले अजय ने अपनी यह फिल्म सबसे पहले स्कूल के बच्चों को दिखाई, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की।
‘तान्हाजी’ एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म है, जो मराठा साम्राज्य की शूरवीरता को भव्य अंदाज में दर्शाने में कामयाब नजर आ रही है। इस कहानी में जांबाजी, रोमांस, थ्रिल, विश्वासघात जैसे सारे एलिमेंट्स हैं और उस पर सोने पर सुहागा कहलाने वाला 3 डी इफेक्ट्स जो पूरी फिल्म को शुरू से अंत तक देखने लायक बनाता है। कहानी इतिहास के उस पन्ने की है, जहां औरंगजेब (ल्यूक केनी) पूरे हिंदुस्तान पर मुगलिया परचम को लहराने की रणनीति बना रहा है और दक्खन (दक्षिण) शिवाजी महाराज(शरद केलकर) अपने स्वराज्य को लेकर ली गई कसम के प्रति कटिबद्ध है। इतिहास में यह युद्ध (4 फरवरी 1670) को सिंहगढ़ का युद्ध के नाम से दर्ज है।