तिलक लगाने और चोटी रखने पर 10वीं के छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीटा, विवाद बढ़ता देख मांगी माफी

1 min read

यमुनानगर,हरियाणा। Teacher Beat up Student हरियाणा के यमुनानगर में गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक राजकीय स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा स्कूल में तिलक लगाकर आने और शिखा (बालों की चोटी) रखने पर दो अध्यापकों द्वारा धमकाने और मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र ने एक अध्यापक पर मारपीट का आरोप लगाया है तो दूसरे पर शिखा के बारे में व्यंग्य करने के आरोप जड़े हैं। छात्र ने यह बात अपने परिजनों को बताई। इससे हंगामा खड़ा हो गया। कुछ ही देर में इसकी सूचना हिंदू संगठनों को मिली तो कार्रवाई की मांग करने लगे।

मांगनी पड़ी माफी

Teacher Beat up Student कैंप कालोनी स्थित राजकीय माडल संस्कृति विद्यालय के शिक्षक श्याम सिंह पर दसवीं के छात्र काे तिलक लगाने व शिखा रखने पर पीटने का आरोप लगाया है। इसका पता हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को लगा, तो वह छात्र के स्वजनों के साथ स्कूल में पहुंचे। इस घटना पर कड़ा रोष जताया। जिस शिक्षक ने छात्र को चोटी रखने से रोका, उसे भी बुलाया गया। हालांकि बाद में पुलिस की मौजूदगी में शिक्षक ने माफी मांगी। इसके बाद मामला निपटा।

Read More : टीम इंडिया के इस खिलाड़ी में है अकेले टी20 विश्व कप जिताने का माद्दा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान

शिक्षक को हटाने की मांग

Teacher Beat up Student धर्म जागरण समन्वय के संयोजक पंडित उदयवीर शास्त्री, भाजयुमो के उपाध्यक्ष विक्रम राणा ने बताया कि हर हिंदू को शिखा रखने व तिलक लगाने का अधिकार है। यह सनातन संस्कृति है, लेकिन स्कूल में छात्र को तिलक लगाने पर पीटा गया। उसकी शिखा का उपहास उड़ाया गया। यह बर्दाश्त नहीं होगा। इसलिए ही स्कूल में पहुंचे। यहां पर पता लगा कि श्याम सिंह नाम के शिक्षक ने छात्र को पीटा है। ऐसे शिक्षक को यहां रहने का अधिकार नहीं है। पहले भी इस स्कूल में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने लिखित में आश्वासन दिया है। शिक्षकों ने भी माफी मांगी है, लेकिन इस मामले को शिक्षा मंत्री के समक्ष भी रखा जाएगा।

Read More : सुहागरात पर दुल्हन ने कर डाली अजब डिमांड, सुनकर हैरान रह गया दूल्हा

गुरुकुल से पढ़कर आया है छात्र

Teacher Beat up Student छात्र ने बताया कि शिक्षक उसकी शिखा को लेकर उपहास भी उड़ाते हैं। उसे कक्षा में पीटा गया। शिक्षक को यह भी कहा कि वह गुरुकुल से पढ़कर आया है। इसलिए शिखा नहीं कटवा सकता। इस पर शिक्षक ने उसे साफ कह दिया कि यहां पर गुरुकुल पद्धति नहीं है। इसलिए शिखा कटवानी होगी। छात्र की मां ने कहा कि उनके बच्चे के साथ गलत हुआ है। वह खुद सुबह ही बेटे को तिलक लगाकर स्कूल भेजती है। इसमें कोई गलत नहीं है। पहले भी बच्चे के साथ इस तरह की हरकत हो चुकी है। उस समय उसने घर नहीं बताया था।

Read More : नौकरी से निकाले जाने पर कर्मचारी का फूटा गुस्सा, BJP नेता के खिलाफ बस पर लिख डाली गाली, देखें..

Teacher Beat up Student शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई

Teacher Beat up Student इस दौरान गांधीनगर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र भी मौके पर रहे। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सहमति हो गई है। इसके बावजूद यदि कोई शिकायत देता है, तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Teacher Beat up Student

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours