बिलासपुर। Teacher Beats Student: सोशल मीडिया पर आए दिन स्कूल शिक्षकों को लेकर कई वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें आमतौर पर देखा जाता है कि शिक्षिक शराब के नशे में धुत्त रहते हैं तो वहीं कई मामले में इन शराबी शिक्षकों की हैवानियत भी नजर आती है। वहीं ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर से सामने आया है। जहां एक क्रूर शिक्षक ने छात्र को बेहरमी से पीटा है, जिसके बाद अब परिजन क्रूर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Teacher Beats Student: दरअसल, यह मामला बुधवारी बाजार स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उच्चतर माध्यमिक स्कूल-2 का है। जहां शिक्षक ने 8वीं क्लास के छात्र को बेरहमी से पीटा है। छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि छात्र की पीठ पर गहरे जख्म हो गए। बताया गया कि, नोट्स कंप्लीट नहीं करने पर भड़के शिक्षक ने छड़ी टूटने तक बच्चे को पीटा, जिस वजह से छात्र के पीठ और बांह पर गहरे जख्म बन गए हैं। वहीं शिक्षक की मार के बाद छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा और जब उसे होश आया, तो उसने किसी की मदद से अपने पिता को फोन किया।
Teacher Beats Student:
Teacher Beats Student: वहीं परिजनों को सूचना मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। स्वजन ने शिक्षक को स्कूल से निकालने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई और छात्र इस तरह की हिंसा का शिकार न हो।