टीचर ने किया जलील? बच्चे ने लगाई फांसी, दिल चीर देगा सुसाइड नोट

1 min read

सीधी,मध्यप्रदेशः-Teacher insulted Child: सीधी के नवोदय स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं के छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें उसने अपने पापा से गलती पर माफ करते हुए टीचर द्वारा क्लास में दूसरे छात्र का सामान चुराने पर जलील करने से दुखी होकर यह आत्मघाती कदम उठाने का जिक्र किया। पुलिस इस सुसाइड नोट के आधार पर छानबीन कर रही है। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पड़खुरी 588 गांव का है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today
Teacher insulted Child: अमित प्रजापति नाम का बच्चा नवोदय विद्यालय चुरहट में कक्षा 8वीं का छात्र था। उसने क्लास के एक अन्य छात्र का कोई सामान चुरा लिया था। छात्र ने इसकी शिकायत शिक्षक से की। शिक्षक ने जब बच्चे की जांच की, तो उसके पास से सामान बरामद हुआ। 19 दिसंबर को टीचर अजीत पांडे ने क्लास में दूसरे छात्रों के सामने अमित को कथित तौर पर जलील किया था। इससे उसके मन पर गहरा प्रभाव पड़ा। इसी के बाद से वह तनाव में था। बच्चे ने घर पर फांसी लगा ली।
Teacher insulted Child: 20 दिसंबर को स्कूल प्रबंधन ने चोरी की बात अमित के परिवार को बताई। सूचना पर छात्र के पिता स्कूल पहुंचे और 20 दिसंबर को अमित को घर ले आए। अमित की मां ने बच्चे को काफी समझाया कि गलतियां हो जाती हैं, तुम अपना मन खराब ना करो। लेकिन अमित दोस्तों के सामने की गई बेइज्जती भूल नहीं पा रहा था। घटना के 14 दिन बाद उसने फांसी लगा ली। अमित के घर में मां-पिता के अलावा दो भाई और एक बहन हैं। अमित परिवार का सबसे छोटा लड़का था।

Teacher insulted Child: अमित का पिता छत्तीसगढ़ में ईंटभट्ठे पर काम करते हैं जब बच्चे की मौत हुई तब वह छत्तीसगढ़ में ही थे। छात्र अमित ने आत्महत्या करने से पहले जो सुसाइड नोट छोड़ा है, उसमें उसने लिखा है- पिताजी मुझको पता है कि मेरे इस कदम पर आपको बहुत दुख होगा। मैंने यह रास्ता इसलिए अपनाया क्योंकि मैं बहुत गंदा हो चुका था। मैं अपनी गंदी आदत को नहीं छुड़ा पाया। मुझे बहुत ज्यादा स्ट्रेस हो गया था। मुझे बार-बार अपने सर अजीत पांडे की याद आ रही थी। अच्छा एक बात बताइए यदि बच्चे से कभी गलती हो जाए तो माफ नहीं किया जा सकता है..?

Teacher insulted Child

Teacher insulted Child: मुझे लगता है कि गलती माफ की जा सकती है। उस दिन मुझसे गलती हो गई थी। उन्होंने मुझे बहुत गंदी-गंदी गाली दी थी। सभी लड़कों को नीचे भेजकर मुझे बहुत बुरा-भला कहा था। उन्होंने मेरे मम्मी-पापा को भिखारी और भी बहुत बुरा-भला कहा। उन्होंने मुझसे कहा कि जहर खाकर मर जा या कहीं जाकर फांसी लगा लो। अपने टीचर की बातों से आहत होकर छात्र ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल, पुलिस इस सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्यवाही कर रही है।

sidhi: नवोदय स्कूल चुरहट के छात्र ने घर मे फ ांसी लगाकर की आत्महत्या |sidhi:  Student of Navodaya School Churhat committed suicide by hanging | Patrika  News

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours