लखनऊ: Teachers Can travel Without Ticket यूपी के सरकारी शिक्षक स्मार्ट कार्ड के माध्यम से यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। योगी सरकार ऐसे शिक्षकों को लाभ देने जा रही है जो राष्ट्रीय या राजकीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार को की गई पहल पर शिक्षा निदेशक, बेसिक एवं माध्यमिक ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों व डीआईएसओ को इस संबंध में पत्र लिखकर ऐसे सभी पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों की डिटेल एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Read More: छत्तीसगढ़: स्कूलों में कार्यरत 40 हजार से अधिक इस्तीफा देने की तैयारी में, इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा
Teachers Can travel Without Ticket शिक्षा विभाग की ओर से परिवहन विभाग को सूची उपलब्ध कराने के बाद लाभार्थी शिक्षक को स्मार्ट कार्ड के लिए स्वयं अप्लाई करना होगा। राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए कूपन आधारित यात्रा 4000 किमी प्रति वर्ष की सीमा तक निर्धारित की गई है।
Teachers Can travel Without Ticket पांच वर्ष के लिए जारी होगा कार्ड
Teachers Can travel Without Ticket परिवहन निगम द्वारा अपनी नई बस टिकटिंग योजना के तहत लागू की जा रही ईटीआईएम (स्मार्ट कार्ड) के माध्यम से टिकट जारी किए जाने की व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय / राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को निगम द्वारा विशेष स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। इन स्मार्ट कार्ड को टिकटिंग मशीन पर टैप करने पर शून्य मूल्य का टिकट जारी होगा, जिसमें बस नम्बर, कहां से कहां तक की यात्रा है, इसका विवरण दर्ज होगा।
Read Mopre: Couple Romance in Train: ट्रेन में खुलेआम रोमांस करने लगा कपल, देखकर फटी रह गई अन्य यात्रियों की आंखें
Teachers Can travel Without Ticket इस प्रकार जारी स्मार्ट कार्ड से की गई यात्राओं एवं उससे संबंधित समस्त एमआईएस क्लॉउड आधारित डाटा सर्वर पर प्राप्त होगा, जिससे राष्ट्रीय, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के लिए जारी टिकटों के आधार पर प्रतिपूर्ति की धनराशि का वास्तविक आगणन निदेशक बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा को उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्ट कार्ड का मूल्य लाभार्थी को स्वयं वहन करना होगा। कार्ड की आयु पांच वर्ष है। खोने या जमा होने की स्थिति में नया कार्ड लाभार्थी को धनराशि का भुगतान करते हुए प्राप्त करना होगा।
स्मार्ट चिप में होगा सम्पूर्ण विवरण
Teachers Can travel Without Ticket स्मार्ट कार्ड के लिए पुरस्कृत शिक्षक लाभार्थी को अपने आधार कार्ड एवं निदेशक बेसिक / माध्यमिक शिक्षा द्वारा प्राप्त परिचय पत्र के साथ शिक्षक का प्रमाणित फोटो लगा हो, जिसमें इस बात का उल्लेख हो कि परिचय पत्र धारक राष्ट्रीय-राज्य पुरस्कार प्राप्त अध्यापक हैं। इसी के साथ परिवहन निगम के किसी भी जनपद के स्टेशन पर जाकर प्रार्थना पत्र निर्धारित प्रारूप में अपना विवरण अंकित करना होगा।
Read More: 12 साल बाद इन राशि वालों की खुलेगी किस्मत, खातों में बरसेगा छप्परफाड़ पैसा
Teachers Can travel Without Ticket आधार कार्ड एवं शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिचय पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध करानी होगी। आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन प्राप्त होते ही स्मार्ट कार्ड काउंटर से उपलब्ध होगा। कार्ड का मूल्य 100/- और 18 प्रतिशत जीएसटी अलग से देय होगी, जिसका भुगतान शिक्षक को ही करना होगा। कार्ड में स्मार्ट चिप लगा होगा, जिसमें शिक्षक का सम्पूर्ण विवरण फीड होगा।
ऑनलाइन भी कर सकेंगे अप्लाई
Teachers Can travel Without Ticket लाभार्थी के पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह नाम व फोटो सहित पर्सनलाइज्ड स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने का भी विकल्प होगा। काउंटर पर एप्लिकेशन जमा करने के सात कार्यदिवस में कार्ड जारी किया जाएगा। एसएमएस पर कार्ड तैयार है कि सूचना मिल जाएगी। लाभार्थियों के पास स्मार्ट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का भी विकल्प होगा। इसके लिए उन्हें परिवहन निगम की वेबसाईट www.upsrtc.com पर लॉगिन करना होगा, जहां उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना विवरण एवं फीस जमा करनी होगी।