IND Vs NZ : न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम का ऐलान, रोहित शर्मा को मिली T20 की कमान, विराट को आराम..

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- BCCI ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है, वहीं उप-कप्तान की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई है। विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज के पहले ही कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। कोहली के कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद ही यह कयास लग रहे थे कि रोहित ही भारत के अगले टी-20 कप्तान होंगे। कोहली के बतौर कप्तान खेले गए आखिरी मैच में भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया था। वर्ल्ड कप में भारत के सफर के अंत के साथ ही कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल खत्म हो गया है। 

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भारत की कोचिंग राहुल द्रविड़ करने वाले हैं। भारत को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टीम को 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है।

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा “अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी T20I श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी है। भारत 17 नवंबर, 2021 से 3 T20I खेलने के लिए तैयार है।”

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours