नई दिल्लीः Team India 5 Players take Retirement Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की ऑफिशियल डेट का ऐलान हो चुका है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 15 जून को आधिकारिक ऐलान करते हुए बताया कि एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त 2023 से 17 सितंबर 2023 तक होगा. टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.
Team India 5 Players take Retirement इस घोषणा के बाद भारत सहित सीरीज में भाग लेने वाली सभी टीमें तैयारी में जुट गई हैं लेकिन इसी बीच खबर ये भी है कि टीम इंडिया (Team India) के 5 सीनियर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. आईए जानते हैं वे 5 खिलाड़ी कौन हैं.
(dinesh karthik Retirement) दिनेश कार्तिक
Team India 5 Players take Retirement एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले टीम इंडिया के जो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं उनमें सबसे पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का है. दिनेश कार्तिक ने आखिरी वनडे 2019 में जबकि आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था. वहीं आखिरी बार टी 20 में वे 2022 विश्व कप के दौरान दिखे थे. इसके बाद से उन्हें टी 20 में भी खेलने का मौका नहीं मिला है. आखिरी वनडे और टेस्ट वर्षों पहले खेलने वाले कार्तिक को मालूम है कि टी 20 में अब युवाओं को तरजीह दी जाएगी इसलिए ये विकेटकीपर बल्लेबाज एशिया कप से पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकता है. दिनेश कार्तिक ने 26 टेस्ट में 1025, 94 वनडे में 1752 और 60 टी 20 में 686 रन बनाए हैं.
(umesh yadav retirement ) उमेश यादव
Team India 5 Players take Retirement तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. लंबे समय से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले इस गेंदबाज को उनके खराब प्रदर्शन और मोहम्मद सिराज के उदय के बाद टेस्ट टीम में भी कम ही मौका मिलता है. 35 साल के उमेश यादव को WTC फाइनल में हार के बाद शायद ही अब टेस्ट टीम में मौका मिले. वैसे भी वेस्टइंडीज दौरे के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) और फिर विश्व कप की गूंज बढ़ जाएगी. ऐसे में अपने लिए संभावनाओं को खत्म होता देख 152.5 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकने वाले उमेश यादव संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. 57 टेस्ट में 170 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने अपना आखिरी वनडे मैच 2018 में खेला था. वे 75 वनडे में 106 विकेट ले चुके हैं वहीं 9 टी 20 में उनके नाम 12 विकेट हैं.
Read More: बंद होगा 500 रुपए का भी नोट? RBI गवर्नर ने कह दी बड़ी बात
(kedar jadhav retirement ) केदार जाधव
Team India 5 Players take Retirement महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी एक समय केदार जाधव बेहतरीन ऑलराउंडर के रुप में उभरे थे. आक्रामक बल्लेबाजी के साथ साथ वे विकेट दिलाने में भी सक्षम थे. लेकिन उनके फॉर्म में गिरावट आई और फिर वे टीम इंडिया से बाहर हो गए. अब वे IPL में भी नहीं दिखते हैं. टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे 2020 और आखिरी टी 2017 में खेलने वाले केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 1389 रन बनाने के साथ साथ 27 विकेट लिए हैं. वहीं 9 टी 20 मैचों में वे 122 रन बना चुके हैं. भारतीय टीम के दरवाजे बंद होने के बाद 38 साल के केदार जाधव IPL 2023 में कमेंट्री करते नजर आए थे और एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
(ishant sharma retirement) ईशांत शर्मा
Team India 5 Players take Retirement ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं. कभी टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रहे ईशांत शर्मा को अब टेस्ट खेलने का मौका भी नहीं मिलता है. WTC फाइनल के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया था. अपना आखिरी टेस्ट 2021 में खेलने वाले ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 80 वनडे में 115 और 14 टी 20 में 8 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. इस बेहतरीन तेज गेंदबाज IPL में अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखाई थी बावजूद इसके उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया. इससे निराश ईशांत एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
(r ashwin retirement) आर अश्विन
Team India 5 Players take Retirement मौजूद दौर के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम भारत के महान क्रिकेटरों में शुमार है. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई यादगार जीत दिलाई है. इस खिलाड़ी ने तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन समय के साथ अब इन्हें वनडे और टी 20 में खेलने का मौका नहीं मिलता है. अगर एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भी इन्हें टीम में नहीं चुना जाता है तो वे वनडे और टी 20 से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हां…टेस्ट क्रिकेट खेलना वे जारी रखेंगे. बता दें कि मौजूदा दौर में वे टेस्ट फॉर्मेट के नंबर वन गेंदबाज हैं. अश्विन ने 92 टेस्ट मैचों में 474, 113 वनडे मैचों में 151 और 65 टी 20 मैचों में 72 विकेट लिए हैं.
Team India 5 Players take Retirement