Team India Captain: T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली छोड़ेंगे कप्तानी? रोहित शर्मा संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

1 min read

नई दिल्ली: इस साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा भारत के अगले वनडे और टी-20 कप्तान बन सकते हैं। वहीं, मौजूदा कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार ये बात सामने आई है। रोहित को जब भी मौका मिला है उन्होंने क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने BCCI सूत्रों के हवाले से लिखा कि, ” T20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा विराट कोहली खुद करेंगे। उनका मानना है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने के लिए वापस जाने की जरूरत है। ”

रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं। दूसरी ओर कोहली ने बतौर कप्तान अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। इसके अलावा वे आईपीएल का खिताब भी नहीं जीत सके हैं। सूत्रों ने कहा कि विराट, जो फिलहाल सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं, उन्होंने रोहित के साथ अपने लीडरशिप की जिम्मेदारी शेयर करने का फैसला किया है।

विराट ने फैसले को लेकर BCCI को दी जानकारी- रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने अपने फैसले की जानकारी BCCI के दे दी है। और, रोहित शर्मा को भी इसे लेकर इशारा कर दिया गया है।विराट कोहली ने अब तक भारत के लिअ 65 टेस्ट, 95 वनडे और 45 T20 मैचों में कप्तानी की है। इसमें उन्होंने 38 टेस्ट जीते, 65 वनडे जीते और 29 T20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

कोहली और रोहित के बीच अच्छे संबंध 

टीओआई के सूत्रों ने कहा, ‘अगर रोहित शर्मा की बात करें तो वह 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं और टी-20 की कप्तानी के रिकॉर्ड में भी किसी से पीछे नहीं हैं। रोहित को अगर वाइट बॉल कप्तान के रूप में कभी कमान संभालनी होती तो यही वह समय है। रोहित अगर कप्तान बनते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए फायदे का सौदा होगा, क्योंकि रोहित और विराट की एक दूसरे के साथ ट्यूनिंग बहुत अच्छी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours