Team India is missing Jasprit Bumrah भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से एक टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। आपको बता दें कि उनकी पीठ में एक गंभीर चोट है, जिसकी वजह से वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे और आने वाले दिनों में एशिया कप और वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे। हालांकि अब इसी बीच एक दिलचस्प खबर आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही वापसी करने वाले है।
Team India के कोच का छलका दर्द
Team India is missing Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपना अंतिम मैच 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बुमराह (Jasprit Bumrah) उस मैच में फिट होकर आए थे, लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं थे और नतीजा यह हुआ कि उनकी चोट मैच खेलने से और भी ज्यादा नाजुक हो गई। लेकिन अब बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरीके से फिट होकर वापसी करेंगे। जसप्रीत बुमराह को मिस करते हुए टीम के कोच पारस म्हाम्ब्रे ने एक बड़ा बयान दिया है।
Team India is missing Jasprit Bumrah पारस म्हाम्ब्रे ने जसप्रीत बुमराह की वापसी पर बोलते हुए कहा कि, ‘गेंदबाजों की चोटें और वर्क लोड मैनेजमेंट चिंता का सबब है। पिछले डेढ़ साल में हमें बुमराह की कमी खूब खली है। हमने यह तय नहीं किया है कि वाइट बॉल फॉर्मेट में कौन खेलेगा और लाल गेंद में कौन लेकिन गेंदबाजों को आराम देने की जरूरत है। इससे हमें बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने का भी मौका मिलता है। हमें गेंदबाजों की फिटनेस और वर्क लोड मैनेजमेंट का ख्याल रखना होगा।’
Team India is missing Jasprit Bumrah
Team India is missing Jasprit Bumrah अगर हम बात करें जसप्रीत बुमराह की तो उन्होंने भारत के लिए 30 टेस्ट मैच खेला है। जिसमे उन्होंने 22 की औसत से 128 विकेट लिया है। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 72 वनडे में 121 विकेट हासिल किया है। टी-20 फाॅर्मेट में उनके नाम 70 विकेट दर्ज हैं। जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से 120 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 145 विकेट लिया है।