भारतीय वनडे टीम के 2 धाकड़ खिलाड़ी जिन्हें कभी कप्तानी का मौका नहीं मिला, नाम देखकर चौंक जाएंगे आप

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- Team India News : टीम इंडिया के लिए खेलना और देश के लिए कप्तानी करना काफी गर्व की बात होती है। टीम के जो खिलाड़ी है वह अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतते आए हैं। उनके अनुभव में कोई कमी नहीं रही है। टीम में कई कप्तान आए और गए लेकिन टीम में दो ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने अपने खेल से काफी प्रभावित किया लेकिन कभी टीम की कमान संभालने की खुशकिस्मती हासिल नहीं हुई।

Team India News :  भारतीय टीम की अगर बात करें तो सौरव गांगुली और एम एस धोनी अभी तक सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं। सौरव गांगुली ने जहां भारतीय टीम को विदेशों में जीतना सिखाया, वहीं एम एस धोनी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान हैं। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने अग्रेसिव होकर खेलना सिखाया। वहीं रोहित शर्मा भी हाल ही में काफी बेहतर कप्तानी कर रहे हैं।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Team India News : आमतौर पर टीम के बेहतरीन प्लेयर को कप्तान बनाया जाता है लेकिन भारतीय टीम में कई ऐसे महान क्रिकेटर रहे हैं जिन्हें कप्तानी का मौका नहीं मिला। हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही 2 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें भारतीय वनडे टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला।

भारत की वनडे टीम के 2 जबरदस्त खिलाड़ी जिन्हें कभी कप्तानी का मौका नहीं मिला

1.हरभजन सिंह

हरभजन सिंह भारत के जबरदस्त गेंदबाज रहे
हरभजन सिंह भारत के जबरदस्त गेंदबाज रहे

Team India News : हरभजन सिंह जिन्हें प्यार से ‘भज्जी’ भी बुलाया जाता है, उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 236 मैच खेले हैं। वो भारत के सबसे कामयाब ऑफ़ स्पिनर हैं और वनडे में 269 विकेट हासिल किए हैं। साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान वो टीम इंडिया का हिस्सा थे। इसके अलावा कई मौकों पर उन्होंने भारत को जीत दिलाने में मदद की।

Team India News :  वो टीम इंडिया के साथ लंबे वक़्त तक जुड़े रहे और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे। इसके बावजूद वो कभी भारतीय टीम के कप्तान नहीं बन पाए। हांलाकि ऐसा नहीं है कि भज्जी ने कभी किसी टीम के लिए कप्तानी ना की हो। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम को लीड किया और साल 2011 में उन्होंने मुंबई को चैंपियंस लीग टी-20 का ख़िताब दिलाया।

2.युवराज सिंह

युवराज सिंह भारत के जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं
युवराज सिंह भारत के जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं

Team India News : युवराज सिंह कभी भी टीम इंडिया के कप्तान नहीं बन पाए। युवी ने साल 2000 में आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट (आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी) से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उस वक़्त टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे। इसके अलावा साल 2007 की आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में भी युवराज सिंह ने एक चैंपियन की भूमिका निभाई। युवराज सिंह ने 2011 के वर्ल्ड कप में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे।

Team India News :

Team India News :  2007 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बेहद ख़राब प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से राहुल द्रविड़ को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था। इसके बाद बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी पर भरोसा जताया और युवी को उप-कप्तानी सौंप दी। युवराज सिंह ने 304 वनडे मैच खेले, लेकिन उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी का मौका कभी नहीं मिला। हांलाकि युवी ने आईपीएल में पंजाब किंग्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया की कप्तानी की थी।

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी खेले

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours