आयरलैंड में जीत के बाद जानें टीम इंडिया के आगे का शेड्यूल, इन देशों के खिलाफ होंगे मैच

1 min read

Team India Will Play Asia Cup भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से जीत लिया। सीरीज का अंतिम मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इस सीरीज के दौरान युवा खिलाड़ियों ने इंप्रेस किया, वहीं टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी इंजरी ब्रेक के बाद शानदार वापसी करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता। अब टीम इंडिया अपने आगे के प्लान पर फोकस करना चाहेगी। जहां उन्हें कई बड़े मुकाबले खलने हैं। ऐसे में आइए एक नजर टीम इंडिया के आगे के शेड्यूल पर डालें।

भारतीय टीम के आने वाले मैच

Team India Will Play Asia Cup टीम इंडिया को आयरलैंड के दौरे के बाद श्रीलंका का दौरा करना है। जहां उन्हें एशिया कप के मुकाबले खेलने हैं। इस साल का एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। जहां टीम इंडिया के सारे मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय टीम को एशिया कप के दौरान लीग स्टेज में पाकिस्तान और नेपाल के साथ मुकाबला खेलना है। एशिया कप में टीम इंडिया का पहली ग्रुप मुकाबला 02 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद 04 सितंबर को नेपाल के साथ उनका मुकाबला खेला जाएगा।

IND vs PAK- India TV Hindi

Team India Will Play Asia Cup

Team India Will Play Asia Cup एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले यह सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप की तैयारियों को और भी मजबूत करेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर, दूसरा मुकाबला 24 सितंबर और तीसरा मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा। तो आयरलैंड सीरीज के बाद और वनडे वर्ल्ड कप से पहले तक टीम इंडिया का यह शेड्यूल है।

2023: Team India's set for an exciting home-and-away season this year

जानें कहां देख सकेंगे ये सारे मैच

Team India Will Play Asia Cup टीम इंडिया के एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मुकाबलों को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। वहीं इन मुकाबलों को आप हॉट स्टार पर भी लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours