IND Vs AUS : हार के बाद हाहाकार, भारत की वनडे टीम से बदलाव तय! एक-दो नहीं 3 बैटर फ्लॉप, कप्तानी पर भी उठे सवाल…

1 min read

Team Indias Performance: टीम इंडिया को 2023 में पहली बार किसी वनडे सीरीज में हार मिली. ऑस्ट्रेलिया ने उसे 1-2 से हराया. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था. तीनों सीरीज की बात करें तो, 8 में से 3 बैटर बुरी तरह फ्लॉप रहे. इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अब हर सीरीज अहम है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Team Indias Performance टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई है. 2023 की बात करें, तो उसने अब तक 3 सीरीज में कुल 9 मुकाबले खेले हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम सीरीज में मिली हार ने टीम इंडिया पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर बल्लेबाजों पर.

Team Indias Performance भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे में 21 रन से हार मिली. इस तरह से कंगारू टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. इससे पहले भारत ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों के खिलाफ सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम ने पहला वनडे जीता था, लेकिन अंतिम दोनों मैच में उसे हार मिली.

Team Indias Performance 3 सीरीज के दौरान भारतीय बैटर्स के प्रदर्शन को देखें, तो इसमें 3 का प्रदर्शन खराब है. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं. हालांकि अय्यर चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं उतरे. उन्होंने इस साल अब तक 3 वनडे में 31 की औसत से 94 रन बनाए हैं. 38 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

श्रेयस को सता रहा टीम से छुट्टी होने का डर...2 बैटर जमा रहे हैं धाक…चोट पर अपडेट देते वक्‍त साफ दिखी अय्यर की चिंता!

Team Indias Performance सूर्यकुमार यादव पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीरो की हैट्रिक लगाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन वे 2023 में किसी भी वनडे में कमाल नहीं कर सके हैं. सूर्या ने 7 मैच की 6 पारियों में 8 की औसत 49 रन बनाए हैं. 31 रन उनका उच्चतम स्कोर है.

सूर्यकुमार यादव ने मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी, BCCI जल्दी ले सकता है कड़ा फैसला !

Team Indias Performance ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन खेले थे. पिछले साल उन्होंने वनडे में दोहरा शतक ठोका था. लेकिन 2023 में वे अब तक 4 मैच में सिर्फ 11 की औसत से 33 रन ही बना सके हैं. 17 रन बेस्ट प्रदर्शन है. यानी से 3 बल्लेबाज अब तक अपने नाम की तरह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं.

ईशान किशन के फ्लॉप शो पर पूर्व सेलेक्टर ने किया बड़ा खुलासा, बोले- यह पहली बार नहीं जब...

Team Indias Performance

Team Indias Performance 2023 में अन्य भारतीय बैटर्स के प्रदर्शन को देखें, तो शुभमन गिल ने 9 मैच में सबसे अधिक 624 रन बनाए हैं. 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया है. इसमें 208 रन की बड़ी पारी भी शामिल है. लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों ही मैच वे बड़ी पारी नहीं खेल सके.  ये क्या? शुभमन गिल के 46 रन का क्रेडिट सूर्यकुमार यादव को, पूर्व दिग्गज ने कह दी बड़ी बात

Team Indias Performance विराट कोहली ने 9 मैच में 2 शतक और एक अर्धशतक 427 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 8 मैच में एक शतक और 2 अर्धशतक के सहारे 371 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने 2 अर्धशतक के सहारे 226 रन बनाए हैं.

Team Indias Performance

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours