Srinagar Terrorist Attack : श्रीनगर में सुरक्षाबलों की बस पर आतंकी हमला, फायरिंग में 14 जवान घायल, 5 की हालत नाजुक..

1 min read

आसिफ सुहाफ, श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने घात लगाकर जवानों की बस पर हमला कर दिया, जिसमें 14 सुरक्षाबल घायल हो गए। वहीं हमले में घायल हुए पांच जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पास के ही अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। इलाके को पूरे तरह घेरकर जगह-जगह सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे। आतंकियों ने जवानों पर उस समय हमला किया जब वे बस से यात्रा कर रह रहे थे। दहशतगर्दों ने चलती बस पर गोलियां चला दीं, जिसके चलते 14 जवान घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पंथा चौक-खोनमोह मार्ग पर भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) की 9वीं बटालियन के वाहन पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आपको बता दें कि जिस इलाके में हमला हुआ है, उसमें न सिर्फ जम्मू कश्मीर पुलिस का ट्रेनिंग सेंटर है, बल्कि सेना और सीआरपीएफ के भी कई कैम्प हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षा व्यस्था के लिहाज से चप्पे पर जवानों की तैनाती कर दी गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours