जंगल में मिली बाघ के शावक की लाश, शिकार की जताई जा रही आशंका

1 min read

मुंगेली,छत्तीसगढ़ः- छत्तीसगढ़ में फिर एक बाघ की मौत हो गई है। इस बार मुंगेली स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) की सीमा से लगे जंगल में गुरुवार दोपहर एक बाघ का शावक मृत पाया गया है। बाघ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शव के कई दिन पुराने होने की आशंका जताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि बाघ वयस्क नहीं था। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

एटीआर के उप निदेशक सत्यदेव शर्मा ने इस संबंध में बताया कि शावक का शव तेंदुआ वन रेंज के टिंगीपुर जंगल में मिला था। उन्होंने अफसरों को सूचना दी तो दोपहर करीब 3 बजे ATR के डिप्टी डायरेक्टर समेत बिलासपुर वन मंडल के अधिकारी जंगल के अंदर दाखिल हुए हैं। अभी तक अफसर इसको लेकर जानकारी जुटा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शावक के शरीर के सभी अंग बरकरार थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पिछले साल भी नवंबर में पड़ोसी कबीरधाम जिले के भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य में एक बाघ मृत पाया गया था। ऐसे में वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours