दुल्हन ने PM को लिखी चिट्ठी, कहा-1,2 नहीं इस वजह से तीसरी बार टलने वाली है मेरी शादी..

1 min read

लंदन, ब्रिटेनः- कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप के चलते पाबंदियों का दौर फिर से शुरू हो गया है। कई देशों ने इन्फेक्शन रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। ब्रिटिश सरकार भी लॉकडाउन लगाने का मन बना रही है। इस बीच, ब्रिटेन में एक लड़की की चिट्ठी वायरल हो रही है, जो उसने अपने देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नाम लिखी है। लड़की ने लिखा है कि उसकी शादी तीसरी बार टालने जा रही है। चिट्ठी में उसने इसका कारण भी बताया है।

दरअसल, मिरर की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़की का नाम कैट है। लड़की की शादी इसी महीने की 30 दिसंबर को है। उसकी शादी की तारीख तीसरी बार रखी गई है क्योंकि काफी पहले उसकी शादी दो बार टल चुकी थी और कोरोना पाबंदियों की वजह से वह शादी नहीं कर पाई। अब जबकि उसकी शादी नजदीक है तो उसके इलाके में फिर एक बार संकट गहरा रहा है।

तंग आकर लड़की ने इस बार सीधे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ही चिट्ठी लिख दी। लड़की ने अपनी चिठ्टी में लिखा है कि उसके पिता और होने वाले सास-ससुर की उम्र अधिक होने की वजह वे शादी में आने से बच रहे हैं क्योंकि कोरोना संकट उन्हें ऐसा करने से रोक रहा है। सभी बुजुर्गों को ओमिक्रॉन वैरिएंट से डर लग रहा है।

आप ही कोई तरीका बताएं’

अपनी चिट्ठी में कैट ने लिखा है कि फूल ऑर्डर किए जा चुके हैं और म्यूजीशियन भी बुक हो चुके हैं. मेहमानों के आने के लिए बस भी बुक है। इनमें से ज्यादातर का पेमेंट भी कर दिया गया है। या तो ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत दी जाए या फिर सही बात बताई जाए कि हम शादी कैसे करें। लड़की ने रिक्वेस्ट करते हुए लिखा कि सरकार आखिरी पल में ऐसी पाबंदी करके नुकसान पहुंचा रही है। हमारे इतने पैसे बर्बाद हो जाएंगे। ऐसा लग रहा है जैसे मुझे अपनी शादी तीसरी बार टालनी पड़ेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours