फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर : दिग्गज अभिनेता का निधन, लंग्स कैंसर से जूझ रहे थे एक्टर..

1 min read

actor Ron Faber passes away हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिग्गज अभिनेता रहे रॉन फेबर का निधन हो गया है। फेबर की 90 वर्ष की आयु में फेफड़े के कैंसर की वजह से मौत हो गई। फेबर ने The Exorcist, Tree of Guernica, The Private Files of J. Edgar Hoover जैसी फिल्मों में काम किया था। उनके निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

कई बड़ी फिल्मों में किया काम

actor Ron Faber passes away रॉन फेबर ने टीवी सीरीज Law and Order, Kojak, The Edge of Night में भी काम किया, जोकि काफी लोकप्रिय थे। 1973 में The Exorcist में फेबर ने चक का किरदार निभाया था। फेबर ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया।

थियेटर में भी बनाई खास पहचान

actor Ron Faber passes away रॉन फेवर ब्रॉडवे प्रोडक्शन का भी हिस्सा रहे हैं, जिसके तहत उन्होंने Henry Fonda के साथ First Monday In October और Irene Papas के साथ Medea में काम किया। इसके अलावा भी वो बहुत सी फिल्म्स, टीवी शोज और थियेटर में नजर आए। Cherry Lane Theatre में उन्होंने Happy Days में काम किया। अमेरिकन प्लेस थियेटर में उन्होंने कई शोज में हिस्सा लिया। उनकी फैमिली में उनकी वाइफ Kathleen Moore Faber और बच्चे Hart, Raymond (Sadia), Elise Manuel (Alex) और Anthony रहे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours