कोर्ट में सबके सामने ही प्रेमी जोड़े ने तीन बार सेक्स किया, सीसीटीवी वीडियो देख जज भी रह गए दंग, इस मामले में होनी थी सुनवाई

1 min read

रिलेशनशिप डेस्क. प्यार के रिश्ते में शारीरिक संबंध बनना नेचुरल है। लेकिन एक दूसरे को प्यार करने के लिए प्राइवेट जगह होनी चाहिए। सार्वजनिक जगह पर कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे दूसरे असहज महसूस करें। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक कपल यह भूल गए थे कि वो कोर्ट में हैं। उन्होंने वहां कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से उन्हें सजा मिली।

loving couple had sex

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली 19 साल की शेमका जूली लीडिंग (Shameka Julie Leeding) टूवूम्बा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होने पहुंची थी। 28 जून को कोर्ट में शेमका का ब्वॉयफ्रेंड 20 साल का जेम्स क्विन (Jake James Quinn) भी साथ में था। वो अपनी गर्लफ्रेंड को इमोशनल स्पोर्ट देने गया था। लेकिन इस दौरान उन्होंने वो हरकत की जिसका अंदाजा किसी को भी नहीं था।

कपल एक दूसरे को कोर्ट रूम के वेटिंग हॉल में चूमने लगे

जज के आने में वक्त था इसलिए कपल कोर्ट के वेटिंग रूम में थे। वहां किसी को नहीं देख दोनों एक दूसरे को को चूमने लगे। वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें दो बार रोका। लेकिन जब वो नहीं मानें तो कोर्ट कर्मचारी हॉल से चले गए। इसके बाद दोनों सेक्स करने लगे। तभी वहां सिक्योरिटी पहुंची। जिसके बाद जेम्स और शेमका रुक गए। फिर जब सिक्यूरिटी वहां से चली गई तब फिर से दोनों शुरू हो गए। इसके बाद फिर से उन्हें इस तरह की शर्मिदा करने वाली हरकत करने से रोका गया।

रोके जाने के बाद भी कपल ने यौन संबंध बनाए

जेम्स और शेमका स्टाफ के जाने के बाद तीसरी बार फिर से वो सेक्स करने लगे। इस बार जब सिक्यूरिटी गार्ड पहुंचे तो शमेका जेम्स के आगे हाथ जोड़कर खड़ी हो गई। जबकि युवक अपने कपड़ों को ठीक करने लगा। कपल की ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गया था। सार्वजनिक प्लेस पर इस तरह की गलत हरकत करने पर 30 जून को दोनों को नोटिस जारी किया गया था।

कपल के वकील ने दी ये दलील

पुलिस अभियोजक ने कोर्ट को बताया कि यौन संबंध बनाने से पहले इन्हे रोका गया था। तीन बार ये रोकने के बावजूद शारीरिक संबंध बनाए। वहीं, कपल के वकील ने जज के सामन कहा कि दोनों को इस बात का एहसास नहीं है कि यह इस तरह का व्यवहार अनुचित हैं। इनका मकसद ऐसा करने का नहीं था। लेकिन जवानी के जोश में ऐसा कर बैठे। दोनों बेरोजगार हैं।

कोर्ट ने सुनाई सजा

22 जुलाई को कपल को पब्लिक में अभद्र कृत्य करने का दोषी पाया गया। मजिस्ट्रेट क्लेयर केली ने कहा कि इस तरह का कोई भी कृत्य आज तक नहीं सुनने को मिला। दोनों कोर्ट में अनुचित काम किए हैं। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने कपल को 60 घंटे की कम्युनिटी सर्विस का आदेश दिया। मतलब 60 घंटे तक दोनों सामाजिक केंद्र में काम करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours