राजधानी में बैंक के अंदर उठाईगिरी: चार लाख रुपए से भरा बैग ले गया बदमाश, CCTV में कैद हुई वारदात..

1 min read

रायपुरः-छत्तीसगढ़ की राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। दिनदहाड़े उठाईगिरी की वारदात उनके बेखौफ इरादों को बता रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सामने आया है। दिनदहाड़े केनरा बैंक के अंदर से 4 लाख रुपए से भरा बैग बदमाश ले गया। उठाईगिरी की यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बैंक के अंदर हुई इस वारदात के बाद सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।

 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरत कंस्ट्रक्शन का मुंशी प्रभात नायक सेल्स के पैसों को जमा करने मरीन ड्राइव स्थित केनरा बैंक पहुंचा था। रुपए से भरे बैग को सोफे पर रख वह डिपॉजिट पर्ची भरने बैंक कर्मचारी के काउंटर में पहुंचा। इसी दौरान बैंक में एक युवक घुस आया और प्रभात का बैग लेकर भाग गया। बैंक के अंदर से उठाईगिरी की इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। प्रभात की शिकायत पर पुलिस बैंक पहुंची। बैंक के सीसीटीवी की जांच में बैग लेकर जाते एक अज्ञात आरोपी की तस्वीर कैद हुई है।

फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश  
घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना की पुलिस सहित साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। पुलिस बैंक कर्मियों पूछताछ कर रही है। जांच में एक CCTV फुटेज पुलिस को मिली है, जिसमें एक युवक बैग लेकर बाहर जाता दिख रहा है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर जांच कर रही है। वहीं पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध जगहों पर सर्चिंग भी की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours