नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या आए रोज बढ़ती जा रही है। हालांकि, नए कोरोना मरीज मिलने की रफ्तार बीते 24 घंटे में कुछ धीमी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,38,018 केस दर्ज किए गए, जो कि उससे एक दिन पहले की तुलना में 20,071 कम रहे। साथ ही कल 1,57,421 लोग ठीक भी हुए और 310 मौतें हुईं।
17 लाख से ज्यादा सक्रिय मरीज
चिंता की बात यह है कि भारत अब उन 10 देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हैं। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने माना है कि, यहां अभी 17,36,628 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल 8,891 मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें कल से 8.31% की वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि, डेली कोविड पॉजिटिवटी रेट 14.43% है।
देश में अब तक कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 8,891 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कल के मुकाबले 8.31 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है। वहीं 3,109 मरीज ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 1,738 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 932 ठीक हो चुके हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 1,672, राजस्थान में 1,276, दिल्ली में 549, कर्नाटक में 548, केरल में 536 और उत्तर प्रदेश में 275 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।