अजीब शिकायत लेकर थाने पहुंचा शख्स, कहा भैंस दूध नहीं दे रही, पुलिस दुहाने में करे मदद

1 min read

भिंड: देश भक्ति जनसेवा यह नारा पुलिस के लिए अब परेशानियों से का सबब बनता जा रहा है. लोग अब अजीबो-गरीब शिकायते लेकर थाने पहुंचने लगे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले से सामने आया है. जहां एक आदमी अपनी भैंस को लेकर पुलिस से मदद की गुहार लगाने थाने पहुंच गया. उसकी अपील सुनकर पुलिस को भी समझ नहीं आया कि अब वह मदद करें तो कैसे?

मामला जिले के नयागांव का है. जहां गांव के ही बाबूलाल जाटव नाम का व्यक्ति अपनी भैंस से परेशान है और पुलिस से मदद मांग रहा है. दरअसल उसकी भैंस कुछ दिनों से दूध नहीं दे रही ही थी. इस बात से परेशान होकर बाबूलाल पुलिस से मदद लेने थाने में पहुंच गया. पहले उसने अपनी समस्या को लेकर पुलिस को एक आवेदन दिया और उसके कुछ देर बाद अपनी भैंस लेकर ही थाने पर पहुंच गया.

बोला भैंस को दुहाने में कर दो मदद
बाबूलाल ने पुलिस से कहा कि भैंस दुहाने में मेरी मदद कर दो. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने भी उसे मदद करने का आश्वासन दिया.

भोलेपन में कर गया भूल
वहीं इस मामले पर डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह ने बताया कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त तो नहीं था, लेकिन बहुत भोलाभाला था. उसने हाल ही में भैंस खरीदी थी और दूध ना देने पर गांव के किसी व्यक्ति ने उसे टोटके के तौर पर पुलिस से मदद मांगने की सलाह दी थी. जिस वजह से वह थाने में मदद मांगने आया था. पुलिस ने उसे समझा कर वापस भेजा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours