Chhattisgarh : तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर, हादसे का सीसीटीवी आया सामने, देखें Video..

1 min read

जांजगीर : जिले में सामने से आ रही कार ने नर्स को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से वह 20 फीट दूर जाकर गिरी। महिला स्कूटी में सवार होकर ड्यूटी जा रही थी। तभी सामने से आई कार उसे टक्कर मारते हुए सीधे निकल गई। हादसे में नर्स घायल हुई है। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर के सक्ती थाना इलाके में सक्ती निवासी नर्स इंदू टोप्पो सुबह 9.30 बजे ड्यूटी जा रही थी। इंदू देवरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं। सुबह से बारिश हो रही थी, जिसके कारण उन्होंने रेन कोट पहना हुआ था। वो यहां डड़ई चौक पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रही कार ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी।

हादसे के बाद वह रोड किनारे 20 फीट तक दूर जाकर गिरी। घटना के बाद कार ड्राइवर रुका तक नहीं। वह सीधा ही कार लेकर निकल गया। घटना के वक्त आस-पास कोई नहीं था। सड़क भी खाली थी। नर्स भी घायल होकर कुछ देर तक वहीं पड़ी रही। इसके बाद जब वहां कुछ लोग पहुंचे थे तो नर्स के परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई। फिर नर्स के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

बाल-बाल बची नर्स

राहत के बात ये रही हि हादसे में नर्स को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद अब उन्हें घर भेज दिया गया है। जिस तरह से कार ने महिला को टक्कर मारा था। उससे उसकी जान भी जा सकती थी। बताया गया है कि घटना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची थी। मगर परिजनों ने इस मामले में अभी केस दर्ज नहीं कराया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours