नोएडा: आज कल OYO होटल प्रेमी—प्रेमिकाओं के रोमांस का प्रमुख ठिकाना बनते जा रहा है। आए दिन ओयो में युवक-युवतियों के पकड़े जाने की खबरें सामने आती रही है। ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है, जहां रोमांस करने युवती के साथ पहुंचे प्रेमी ने ऐसा कांड कर दिया कि प्रेमिका को थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि प्रेमी ने ऐसा क्या कांड कर दिया।
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 27 के ओयो होटल का है, जहां 29 साल का विक्रांत सिंह चौहान एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ रोमांस करने ओयो होटल पहुंचा था। यहां दोनों कुछ देर रूके, फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। फिर युवती होटल छोड़कर बाहर चली गई, लेकिन जब वह लौटी तो होटल के कमरे का नजारा देखकर उसके होश ही उड़ गए।
बताया गया कि विक्रांत सिंह चौहान होटल के कमरे में फंदे पर लटक रहा था। इसके बाद युवती ने होटल स्टाफ और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि पुलिस विक्रांत की महिला गर्लफ्रेंड से पूछताछ कर रही है। दोनों के बीच काफी दिनों से दोस्ती थी। होटल में लगे कैमरे की भी जांच की जा रही है।